व्‍यापार

गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में औद्यानिक विकास के लिए 144.30 करोड़ की कार्ययोजना मंजूर

लखनऊ। नमामि गंगे परियोजना के तहत उद्यान विभाग ने गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में औद्यानिक विकास की योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2025-26 तक की कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत कुल 144.30 करोड़ रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत की गयी है। वर्ष 2020-21 के लिए कुल 10.625 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के कृषि निदेशक को भेजी गई है।

नमामि गंगे विभाग के अनुसार गंगा, यमुना नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा के अन्तर्गत मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना में फलदार पौधे लगभग 2000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें स्थानीय उपयुक्तता के आधार पर आम, अमरूद, नींबू, अनार, शरीफा, आंवला, कटहल, बेर, बेल, सहजन आदि का रोपण कराया जाएगा। योजना में लाभार्थियों के लिए तीन वर्ष तक रख-रखाव की व्यवस्था की गयी है। मनरेगा के अन्तर्गत अब तक रोपित क्षेत्रफल 1151.76 हेक्टेयर है, जिसके सापेक्ष कुल व्यय 312.602 लाख रुपये है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तानसेन समारोहः हिंदुस्तानी और पर्सियन संगीत के मिलन से सर्दी का अहसास भूले रसिक

Tue Dec 29 , 2020
ग्वालियर। संगीत शिरोमणि तानसेन की याद में आयोजित हो रहे सालाना महोत्सव “तानसेन समारोह” में सोमवार शाम कड़ाके की सर्दी की गिरिफ्त में थी। ऐतिहासिक शिवपुरी की छत्रियों की थीम पर बने भव्य एवं आकर्षक मंच पर जब भारतीय शास्त्रीय संगीत और विश्व संगीत का समागम हुआ तो रसिक सर्दी का अहसास भूल गए । […]