
मयूरभंज। ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज जिले (Mayurbhanj District) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नौकरी (Job) का झांसा (Hoax) देकर एक युवती को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया। यह घटना उदला थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें पांच आरोपियों ने युवती को चलती वैन में ही अपने हवस का शिकार बनाया।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता मयूरभंज जिले के एक अंदरूनी इलाके बांगिरीपोशी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि दो अजनबी युवक उसके घर आए थे और उसे एक निजी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। युवती को भरोसा दिलाकर वे उसे अपने साथ एक वैन में ले गए।
गाड़ी जब रास्ते में आगे बढ़ी, तो रास्ते में तीन और युवक उसमें सवार हो गए। फिर गाड़ी ने करीब 80 किलोमीटर का सफर तय किया और उदला-बालासोर स्टेट हाईवे के एक सुनसान इलाके में पहुंची। वहीं गाड़ी में ही पांचों आरोपियों ने मिलकर युवती के साथ जबरदस्ती की। जब पीड़िता चिल्लाई और मदद की गुहार लगाई, तो आरोपियों को डर लगने लगा कि कोई उन्हें देख न ले। इसके बाद वे युवती को चलती गाड़ी से धक्का देकर भाग निकले।
घटना के बाद कुछ स्थानीय लोग वहां से गुजर रहे थे, जिन्होंने पीड़िता को सड़क किनारे घायल और बेसुध हालत में पाया। उन्होंने उसे घर पहुंचाया, जहां उसने अपने परिवार को आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़िता के परिजन उसे लेकर उदला थाना पहुंचे और वहां पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
एसडीपीओ ऋषिकेश नायक ने कहा, “हमने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़िता के परिवार ने कुल पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। इस मामले में केस नंबर- 352 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है।” फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन में जुटी है।
जिन तीन आरोपियों की पहचान हो चुकी है, उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन इस घटना से काफी आक्रोशित हैं और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved