
विजय मोदी, इंदौर। हीरानगर में सनसनीखेज तरीके से मंगलवार को निखिल खड़से को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्याकांड में लालू, चिराग, विशाल ओर अन्य लोगो के नाम सामने आये है। हत्याकांड को अंजाम देने के लिये पुरी तरह से योजनाबद्व तरीके से हमला किया गया। बताया जाता है कि पहले हतयारों ने हवाई फायर किया। जिसके बाद एक के बाद एक आधा दर्जन चाकू के वार किये। पुलिस हत्यारो की तलाश कर रही है। निखिल खड़से के दोस्तो ने मिलकर बाणगंगा इलाके में अपित खटे ओर गौरव मिश्रा को मौत के घाट उतारा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved