
चंडीगढ़ । हरियाणा के नूंह में किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) एक दिन (One day) किसान की मौत का कार्ड (Death card of the farmer) बनेगा।
देश कंपनियों के हाथो में जा चुका है। अड़ानी ने पूरे हिमाचल के सेब के बागानों पर कब्जा कर लिया है। बड़े-बड़े गोदाम वहां बन चुके हैं। जो रेट 2011 में था आज भी वे उसी रेट पर खरीद रहे हैं ।
टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार की कहती है कृषि कानून में काला क्या है ये बताओ। हमने कहा कि कानून में सफेद क्या हो वो बताओ। वे कहते हैं कि इसके अंदर का सब बदल देंगे, बाहर का न बदलवाओ। ये 3 कानून भी बदले जाएंगे। एमएसपी पर गारंटी कार्ड भी चाहिए ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved