img-fluid

Kishwer Merchant ने पब्लिक डिमांग पर दिखाया अपना बेबी बंप, शेयर किया ये वीडियो

July 06, 2021

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) कई बार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से इंटरेक्ट भी करती हैं और हाल ही में उन्होंने अपने फैंस की डिमांड पर एक दिलचस्प पोस्ट की है.

किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने अपने लेटेस्ट वीडियो में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. किश्वर (Kishwer Merchant) वीडियो में अपना बेबी बंप दिखा रही हैं और कैट वॉक कर रही हैं. इस वीडियो को रिकॉर्ड करते वक्त वह खुद भी काफी एक्साइटेड नजर आईं. वीडियो के कैप्शन में किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने लिखा- On Public Demand. यानि किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने ये वीडियो फैंस की डिमांड पर शेयर किया है.



उन्होंने कैप्शन के बाद कई सारे इमोजी बनाए हैं और दो लोगों को इस वीडियो में टैग भी किया है. तमाम सेलेब्रिटीज ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया और बताया है कि उन्हें ये वीडियो कितना ज्यादा अच्छा लगा है. वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया गया है और ढेरों फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में किश्वर (Kishwer Merchant) की तारीफों की पुल बांधे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो किश्वर (Kishwer Merchant) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में टीवी शो शक्तिमान से की थी. इस शो में वह डॉक्टर जैकाल की असिस्टेंट का किरदार निभाया करती थीं. तब से लेकर अभी तक किश्वर ने बहुत लंबा सफर तय किया है. इस दौरान वह कसौटी जिंदगी की, खिचड़ी, साराभाई वर्सेज साराभाई, कश्मकश जिंदगी की, छोटी बहू और ऐसे कई शोज में नजर आई हैं.

Share:

  • भारत में धर्म, राष्ट्र, विचारधारा से संबंधित सर्वे के परिणाम बड़े रोचक

    Tue Jul 6 , 2021
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक कुछ की मान्यता थी कि सच्चा भारतीय वही हो सकता है, जो हिंदू है या हिंदीभाषी हैं इस तरह की बात कहने वाले कौन लोग हो सकते हैं ? यह सर्वेक्षण इस प्रश्न का जवाब नहीं देता है लेकिन हम अंदाजा लगा सकते हैं। ये लोग वे हो सकते हैं, जिन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved