
कीव । यूक्रेन की सेना (Ukraine Army) ने सोमवार को कहा कि कीव (Kiv) में स्थिति (Situation) अब भी हमारे नियंत्रण में है (Under Our Control)। यूक्रेनी सेना के ग्राउंड फोर्सेस ने फेसबुक पर पोस्ट किया, “यूक्रेनी सेना के पास अभी भी कीव का नियंत्रण है, क्योंकि रात में कीव के बाहरी इलाके में रूसी सैनिकों द्वारा बार-बार किए गए प्रयासों को पराजित किया गया है।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूक्रेन के स्थानी एजेंसी का हवाला देते हुए बताया, “रूसी सेना किसी भी बड़े क्षेत्रीय शहरों को नियंत्रित करने में विफल रही और यूक्रेनी सेना ने कल रात सभी मोर्चो पर रूसियों को खदेड़ दिया।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि रूसी सैनिकों ने खारकीव, कीव और चेर्निहाइव सहित कई शहरों पर हवाई हमले किए हैं, लेकिन यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली हमलों का सामना कर रही है। उपरोक्त खबर की अभी तक रूसी पक्ष की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।
रविवार को रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव के अनुसार, रूसी सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन शुरू होने के बाद से 975 यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे की वस्तुओं को नष्ट कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved