img-fluid

कीव अब भी हमारे नियंत्रण में – यूक्रेन

February 28, 2022


कीव । यूक्रेन की सेना (Ukraine Army) ने सोमवार को कहा कि कीव (Kiv) में स्थिति (Situation) अब भी हमारे नियंत्रण में है (Under Our Control)। यूक्रेनी सेना के ग्राउंड फोर्सेस ने फेसबुक पर पोस्ट किया, “यूक्रेनी सेना के पास अभी भी कीव का नियंत्रण है, क्योंकि रात में कीव के बाहरी इलाके में रूसी सैनिकों द्वारा बार-बार किए गए प्रयासों को पराजित किया गया है।”


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूक्रेन के स्थानी एजेंसी का हवाला देते हुए बताया, “रूसी सेना किसी भी बड़े क्षेत्रीय शहरों को नियंत्रित करने में विफल रही और यूक्रेनी सेना ने कल रात सभी मोर्चो पर रूसियों को खदेड़ दिया।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि रूसी सैनिकों ने खारकीव, कीव और चेर्निहाइव सहित कई शहरों पर हवाई हमले किए हैं, लेकिन यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली हमलों का सामना कर रही है। उपरोक्त खबर की अभी तक रूसी पक्ष की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।

रविवार को रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव के अनुसार, रूसी सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन शुरू होने के बाद से 975 यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे की वस्तुओं को नष्ट कर दिया है।

Share:

  • आखिर भारत के हजारों छात्र हर साल मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन क्यों जाते है ?

    Mon Feb 28 , 2022
    नई दिल्ली । भारत के हजारों छात्र (Thousands Students of India) हर साल (Every Year) मेडिकल की पढ़ाई के लिए (For Medical Studies) यूक्रेन जाते हैं (Go to Ukraine) । इसका एक बड़ा कारण छात्रों को यूक्रेन में मिलने वाली सुविधाएं (Facilities), सस्ती मेडिकल पढ़ाई (Affordable Medical Education) और विश्व भर में (Around the World) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved