जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

जानियें: हनुमान जी के 12 चमत्‍कारिक नामों के बारें में

बोलो जय श्री राम । दोस्‍तो आप सब जानते हैं‍ कि हनुमान जी की शक्ति और भक्ति के बारें में । बजरंग बली के नाम मात्र लेने से ही सब कष्‍ट दूर हो जाते हैं और भूत पिसाच निकट नही आते हैं । हम आज उनही राम भक्‍त हनुमान जी के बारह नाम के बारें में आपकों बताएंगें । राम भक्त हनुमान सदा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं. जो भी व्यक्ति हनुमान जी के शरण में जाता है समझो उसे कोई बाधा छू नहीं सकती है. कलयुग में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम हैं.

हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न हो जाने वाले देवता हैं. हनुमान जी के 12 नाम बहुत प्रभावशाली माने गए हैं. कहते हैं इनका नामों को जपने से ही कष्ट दूर हो जाते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई कष्ट न आए, सफलता आपके कदम चूमे तो आप प्रतिदिन बजरंगबली के 12 नामों का जाप करें.

ॐ हनुमान

ॐ अंजनीसुत

ॐ वायुपुत्र

ॐ महाबल

ॐ रामेष्ठ

ॐ फाल्गुण सखा

ॐ पिंगाक्ष

ॐ अमित विक्रम

ॐ उदधिक्रमण

ॐ सीता शोक विनाशन

ॐ लक्ष्मण प्राणदाता

ॐ दशग्रीव दर्पहा

Share:

Next Post

संध्या के समय न करें ये काम , घर में रहेगी सिर्फ दरिद्रता

Fri Oct 30 , 2020
गलत आदतों के कारण जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं की वजह से कई तरह के नुकसान होने लगते हैं। वास्तु और शास्त्रों के मुताबिक, ऐसे बहुत से काम हैं, जिन्हें शाम के समय में करने से बचना चाहिए। नहीं तो धन की देवी के लक्ष्मी नाराज होने से धन […]