img-fluid

प्यार में धोखा खा चुकी Rubina Dilaik की जानिए लव स्टोरी

August 26, 2021

‘बिग बॉस’ 14 (Bigg Boss) विजेता रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। सिर्फ इतना ही नहीं जब रुबिना बिग बॉस हाउस के अंदर थी तब भी उनके फैन्स ने उनका इस अंदाज में सपोर्ट किया था कि एक इतिहास रच दिया।

आपको बता दें कि आज यानि 26 अगस्त को Rubina Dilaik अपना जन्मदिन मना रही है। छोटी बहू बनने से किन्नर का रोल निभाने तक, हर किरदार में रुबीना (Rubina Dilaik)  ने अपनी उम्दा अदाकारी से लोगों का दिल जीता है।
बता दें कि आज रुबीना शादीशुदा हैं और टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला संग खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं, किंतु क्या आप जानते हैं रुबीना ने अपने पार्टनर से प्यार में धोखा खाया है। रुबीना दिलैक को उनके एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव ने चीट किया था दोनों का रिलेशन काफी चर्चा में रहा था। रुबीना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल छोटी बहू से की थी शो में रुबीना जहां फीमेल लीड थीं. वहीं अविनाश मेल लीड थे. रुबीना को अविनाश से पहली नजर में ही प्यार हो गया था।




वहीं अविनाश और रुबीना के बीच अच्छी शुरुआत नहीं हुई थी वे दोनों एक दूसरे को एरोगेंट समझते थे. शो छोटी बहू की शूटिंग शुरू होने के 3 महीने तक उनमें बातचीत नहीं होती थी. दोनों के रिश्ते आउटडोर शूट के बाद बदलने लगे थे।
यहां तक कि अविनाश और रुबीना के बीच अच्छी बातचीत होने लगी दोनों फैमिली और जिंदगी के बारे में बात करते थे वे धीरे धीरे अच्छे दोस्त बन गए. इसके बाद उनका रिलेशन शुरू हुआ। खबरों के मुताबिक, अविनाश उस वक्त रुबीना से शादी करना चाहते थे अविनाश ने रुबीना के बारे में अपने दादा को भी बताया था. फैमिली के हेड होने के नाते वे इस रिश्ते के लिए मान भी गए थे।

दोनों एक दूसरे से बेइंतहां प्यार करते थे. उनके सीक्रेटली शादी करने की भी खबरें आई थी, हालांकि अविनाश और रुबीना ने इन खबरों को बेतुका बताया था. दोनों ने सीक्रेट वेडिंग की बात को गलत ठहराया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)


बेशुमार प्यार होने के बावजूद उनके रिश्ते में खटास आने लगी थी अविनाश का दूसरी एक्ट्रेस संग नाम जुड़ने लगा जिसकी वजह से दोनों के रिश्ते में तनाव पैदा होने लगा बाद में दोनों ने मिलकर मामले को सुलझाया भी, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया और उनका ब्रेकअप हो गया था। रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला संग रिश्ते में तनाव के बाद बिग बॉस 14 में आई थीं शो ने उनके रिश्ते को एक और मौका दिया उनका रिश्ता तलाक तक जा पहुंचा था.,लेकिन बिग बॉस में आना उनके रिलेशन के लिए वरदान साबित हुआ यही वजह रही कि ने फिर से उनकी जोड़ी बना दी है।

Share:

  • Share Market : बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 56 हजार और निफ्टी 16700 के करीब

    Thu Aug 26 , 2021
    नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.91 अंक (0.01 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 55947.12 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.80 अंकों (0.02 फीसदी) की बढ़त के साथ 16637.50 के स्तर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved