व्‍यापार

Share Market : बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 56 हजार और निफ्टी 16700 के करीब

नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.91 अंक (0.01 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 55947.12 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.80 अंकों (0.02 फीसदी) की बढ़त के साथ 16637.50 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार में 1005 शेयरों में तेजी आई, 525 शेयरों में गिरावट आई और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 107.97 अंक या 0.19 फीसदी नीचे आया। पिछले सत्र में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56198.13 और निफ्टी ने 16,712.45 के उच्च्तम स्तर को छुआ था।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान बजाज फिनसर्व, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एम एंड एम, एल एंड टी, कोटक बैंक, डॉक्टर रेड्डी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाइटन, एसबीआई, , एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और  भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 126.75 अंक (0.23 फीसदी) ऊपर 56070.96 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 4 अंक (0.03 फीसदी) नीचे 16630.70 पर था। बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 14.77 अंकों (0.03 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 55,944.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10.05 अंकों (0.06 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,634.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

इमरान खान का बेतुका बयान, यौन अपराध बढऩे के लिए मोबाइल फोन को ठहराया जिम्मेदार

Thu Aug 26 , 2021
  डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) का एक बार फिर बेतुका बयान सामने आया है। इमरान खान (PM Imran Khan) बुधवार को दावा किया कि मोबाइल फोन के दुरुपयोग के कारण देश में यौन अपराध (sex crime) बढ़ रहे हैं। इमरान खान (PM Imran Khan) आधुनिक तकनीक के सही उपयोग […]