
नई दिल्ली । साल 2020 को इलेक्ट्रिक कारों का साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। पिछले साल फरवरी महीने में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में लगभग सभी कार कंपनियों ने या तो अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया या फिर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया। आज हम आपको उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय ग्राहकों का साथ मिला। ऐसे में अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। क्योंकि, आज हम आपको पिछले साल की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री और मार्केट शेयर पर एक नजर…

Tata Nexon EV
साल 2020 में 2,529 यूनिट्स की बिक्री हुई
साल 2020 में कुल बाजार का (मार्केट शेयर) 63.2 फीसदी हिस्सा अपने नाम किया

MG eZS
साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 1,142 यूनिट्स
साल 2020 में 63.2 फीसदी मार्केट शेयर रहा

Hyundai Kona
साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 223 यूनिट्स
साल 2020 में 5.6 फीसदी मार्केट शेयर रहा

Tata Tigor
साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 100 यूनिट्स
साल 2020 में 2.5 फीसदी मार्केट शेयर रहा

Mahindra e-Verito
साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 9 यूनिट्स
साल 2020 में 0.2 फीसदी मार्केट शेयर रहा
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved