
मुंबई। बॉलीवुड (bollywood) में भाई के नाम से मशहूर और दबंग सुपरस्टार सलमान खान (salman khan) की आने वाली मूवी ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: the most wanted bhai) के सारे राइट्स 235 करोड़ रुपए (235 Crore Rupees) में सेल कर दिए गए हैं। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन, वीडियो स्ट्रीमिंग और म्यूजिक राइट्स (Distribution, video streaming, Music rights ) भी शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन अधिकारों के लिए जी स्टूडियो (Zee Studio) ने 235 करोड़ का भुगतान किया है।
राधे पहले 22 मई 2020 को ईद (Eid) पर रिलीज़ (Release) होने वाली थी पर कोरोना के चलते वह आगे टलटे टलते 13 मई 2021 को ईद पर ही रिलीज़ होने जा रही है।
सलमान अब तक 80 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके है। उनकी पहली फ़िल्म 1988 में बीवी हो तो एसी (Biwi Ho Toh Esi) आइ थी परंतु उन्हें मेने प्यार किया (Maine Pyaar Kiya) से ख्याति प्राप्त हुई। 2019 में उनकी दो फ़िल्म आइ थी; भारत और दबंग 3। कोरोना (Corona Virus) के चलते 2020 में उनकी एक भी फ़िल्म नहीं आइ और ना ही वो किसी OTT पर दिखाई दिए। इस साल सलमान की कभी ईद कभी दिवाली और किक २ आने की उमीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved