img-fluid

इंदौर में आज होगा कोरिया टूरिज्म का रोड शो…

November 21, 2025

इंदौर। रोमांच (adventure) और कुछ अलग हटकर करने के इच्छुक पर्यटक (tourist) अब कोरिया (Korea) जाना पसंद कर रहे हैं। बीते एक साल में भारत (India) से जापान (Japan) के साथ ही कोरिया घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इनमें मध्यप्रदेश से भी पर्यटक शामिल हैं। इसी को लेकर आज कोरिया टूरिज्म एक रोड शो इंदौर में करने जा रहा है।



आंकड़े बताते हैं कि 2019 में कोरिया मेें 1 लाख 43 हजार भारतीय पर्यटक पहुंचे थे। 2024 में ये संख्या बढ़कर 1 लाख 76 हजार हुई और इस साल जनवरी से लेकर सितंबर तक यहां 1 लाख 53 हजार भारतीय पर्यटक पहुंचे, जिसे देखते हुए कोरिया टूरिज्म देशभर में रोड शो का आयोजन कर रहा है। आज शाम इंदौर के ट्रेवल एजेंट्स को कोरिया टूरिज्म से जुड़ी जानकारी और वहां के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए इंदौर में म्योंग किल यून (रीजनल डायरेक्टर, इंडिया एंड सार्क कंट्रीज, कोरिया टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन) आ रहे हैं। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) के सहयोग से ये रोड शो आयोजित किया जा रहा है, जिसमें इंदौर के करीब डेढ़ सौ एजेंट्स शामिल होंगे।

नई जगह जाना पसंद कर रहे लोग
टाई के मप्र-छग चेयरपर्सन हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि बीते एक से डेढ़ साल में जापान और कोरिया जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कोरियन ड्रामा भी काफी पॉपुलर हो चले हैं, जिसका इफेक्ट है। वहां के प्रोडक्ट और ड्रामा में दिखती खूबसूरत लोकेशन पर्यटकों को आकर्षित कर रही है।

Share:

  • 25 को इंदौर पहुंचेगी एकता यात्रा, जनसभा भी

    Fri Nov 21 , 2025
    मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद, प्रशासन को दिए वीडियो कान्फ्रेंस से तैयारियों के निर्देश इंदौर। लोह पुरुष (Iron Man) सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 150वीं जयंती (150th birth anniversary) पर देशभर में 4 एकता यात्राएं (Ekta Yatra) निकाली जा रही हैं। इनमें नागपुर से निकलने वाली यात्रा मध्यप्रदेश से भी गुजरेगी और 25 नवम्बर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved