बड़ी खबर

महाराष्ट्र में कोविड सबसे खतरनाक, ये 70 जिले दे रहे हैं सबसे ज्यादा टेंशन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की दूसरी लहर ने देश (Desh) को फिर से मुश्किल में डाल दिया है। महाराष्ट्र में कोविड-19 से सबसे ज्यादा संक्रमण दर है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दो सप्ताह में 43 प्रतिशत नए केस बढ़े हैं, 37 प्रतिशत मौतों में बढ़ोतरी हुई है।


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में 43 फीसदी नए केस बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि देश के 16 राज्यों के 70 जिले ने देश की टेंशन बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि इन जिलों में पिछले 15 दिनों में 150 प्रतिशत से ज्यादा नए केसों की बढ़ोतरी हुई है।


भूषण ने कहा कि पंजाब में 1338 केस पिछले 15 दिन में औसतन हो रही है, 6.8 फीसदी संक्रमण दर है। राजेश भूषण ने कहा कि कर्नाटक में पॉजिटिविटी रेट 1.3 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक सरकार से जांच की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है। भूषण ने कहा कि कई राज्यों में बढ़ रहे मौत के आंकड़ों के बावजूद भी देश में मृत्यु दर फिलहाल 2 प्रतिशत से कम ही है।

Share:

Next Post

CM ममता बनर्जी ने कहा- पहले CPM वाले मुझे पीटते थे अब BJP भी...

Wed Mar 17 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक चुनावी रैली के दौरान विपक्षी दलों सीपीएम (CPM) और बीजेपी (BJP) दोनों पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे जिंदगी में कई बार पीटा गया है। पहले सीपीएम (CPM) मुझे पीटा करती थी अब बीजेपी ने भी वही करना शुरू कर दिया है। सीपीएम […]