मुंबई ! फिल्म निर्माता रंजीत सिंह (Film Producer Ranjit Singh) अपने फिल्म्स क्रिएसंश के बैनर तले भोजपुरी फ़िल्म ‘मिशन चाइना’ बनने जा रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग नेपाल के पोखरा शहर में मुहूर्त कर शुरू कर दी गई है। फिल्म के निर्देशक अमित श्रॉफ हैं, जबकि इसका निर्माण निर्माता रंजीत सिंह (Ranjit Singh)कर रहे हैं। गीतकार अजित मंडल (Ajit Mandal) ‘मिशन चाइना’ से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।फिल्म का नाम ही अपने आप में फिल्म की कहानी का वर्णन कर रहा है। ‘मिशन चाइना’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं हैंडसम हंक अभिनेता कुंदन भारद्वाज। जिहोंने भोजपुरी इंडस्ट्री में पदार्पण से पहले कई हिंदी धारावाहिकों में अपनी धाक बनाई है। इनके अपोजिट फिल्म में भोजपुरी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस यामिनी सिंह नजर आने वाली हैं। अगर फ़िल्म की कहानी की बात की जाए तो ये भारत और चाइना के बीच की लड़ाई को दर्शाती है कि कैसे कुंदन भारत से चाइना के मिशन पर जाते हैं। इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को भोजपुरी फिल्म में बॉलीवुड लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा। मुहूर्त के बाद निर्माता रंजीत सिंह ने कहा कि हम इस फिल्म को बॉलीवुड स्तर पर बनाने जा रहे हैं, जिससे लोगों की भोजपुरी के प्रति बनी हुई धारणा को तोड़ा जा सके हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अच्छे कॉन्सेप्ट फिल्में नहीं बनती हैं लेकिन ये फिल्म उनको एक अलग लेवल पर देखने को मिलेगी। मिशन चाइना में दर्शकों को एक्शन, रोमांस, और सस्पेंस का तगड़ा डोस देखने को मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved