img-fluid

खून से सनी न्‍यूड फोटो वायरल की kylie jenner ने, जानिए यूजर्स का जवाब

October 13, 2021

अमेरिकी रियलिटी स्टार काइली जेनर (kylie jenner) अक्सर अपने फोटोशूट और लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों काइली (kylie jenner) अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। काइली ने हाल ही में ऐसा फोटोशूट करवाया है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैं। काइली की ये तस्वीरें यूजर्स को काफी डिस्टर्बिंग लग रही हैं। जिसके लिए उन्हें ट्रोलर्स ने आड़े हाथों ले लिया है।

बताया जा रहा है कि काइली जेनर ने हाल ही में अपने नए कॉस्मेटिक कलेक्शन को प्रमोट करने के लिए एक न्यूड फोटोशूट करवाया है। काइली इस फोटोशूट में खून से लथपथ नजर आ रही हैं। जेसे देख सोशल मीडिया यूजर्स खासे नाराज दिख रहे हैं। हालांकि काइली के शरीर पर जो खून दिख रहा है वो खून नहीं बल्कि गाढ़े रंग का पेंट है। जिसमें काइली बेहद डरावनी लग रही हैं। इस फोटोशूट के लिए काइली को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। खासकर उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान इस फोटोशूट को शेयर करने पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

View this post on Instagram

 

A post shared by Kylie 🤍 (@kyliejenner)

बता दें कि तस्‍वीरें खुद काइली जेनर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की है। इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर काइली कोट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहन बच्चा कहां है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये क्या किया है तुमने?’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘ये डिस्टर्ब‍िंग है खासकर इसलिए क्योंकि तुम प्रेग्नेंट हो। पर ये सिर्फ मेरी राय है, जो कोई मायने नहीं रखता।’ इतना ही नहीं लोग और भी कमेंट कर काइली की प्रेग्नेंसी के दौरान ये शूट होने पर उन्हें जमकर लोगों खरी-खोटी सुना रहे हैं।
काइली जेनर ने कुछ दिन पहले ही अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। काइली जेनर जल्द ही ब्वॉयफ्रेंड ट्रेविस स्कॉट के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। इससे पहले काइली 20 साल की उम्र में एक बेटी स्टॉर्मी की मां बनी थीं। काइली और उनकी बेटी दोनों ही अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। काइली का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसके जरिए वो अपने फैंस को अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल भी दिखाती रहती हैं।

Share:

  • 36 साल के रोनाल्डो ने लगाई सबसे बेहतरीन बाइसाइकिल किक, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि...

    Wed Oct 13 , 2021
    नई दिल्ली। पुर्तगाल ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में लक्जमबर्ग को 5-0 से रौंद दिया। 36 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तीन शानदार गोल दागे। इस मैच में वह एक और गोल दाग सकते थे, जो शायद उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के सबसे बेहतरीन गोल में से एक होता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रोनाल्डो ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved