
मेड्रिड। ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में एटलेटिको मेड्रिड (Atlético Madrid ) ने विलारियल (Villarreal) को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पहले नंबर की टीम एटलेटिको मेड्रिड ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद बार्सिलोना से पांच अंकों की बढ़त ले ली है।
इस मुकाबले में एटलेटिको मेड्रिड की ओर से अलफांसो प्रेडाजा ने 25वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। एटलेटिको ने पहले हॉफ तक इस बढ़त को कायम रखा और विपक्षी टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। इसके बाद जोआओ फेलिक्स ने 69वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
एटलेटिको ने इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखा और विलारियल को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। इस जीत के बाद एटलेटिको के 24 मैचों में 58 अंक हो गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved