
जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की लाडली बहनों (Ladli Behna) के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने राखी पर इन बहनों को शगुन देने की घोषणा की है। शगुन में मिलने वाली रकम उन्हें मिलने वाली मासिक किस्त के अतिरिक्त होगी। उन्होंने योजना के 1.27 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में जून के लिए किस्त के रूप में 1551.44 करोड़ रुपए भी भेजे।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने सोमवार को लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) के लाभार्थियों को रक्षाबंधन पर्व पर 1250 रुपए मासिक किस्त के अतिरिक्त 250 रुपए शगुन के रूप देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री यादव ने जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर बेलखेड़ा गांव में एक समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा हर महीने बहनों के खातों में राशि भेजकर बहनों का रक्षाबंधन मनवाया जा रहा है। अगले महीने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में लाडली बहनों को 250 रुपए बढ़ाकर दिया जाएगा, ताकि बहनें उत्साह पूर्वक त्योहार मना सकें। उन्होंने योजना के 1.27 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में जून के लिए किस्त के रूप में 1551.44 करोड़ रुपए भी हस्तांतरित किए। अधिकारियों ने बताया कि योजना शुरू होने के बाद से उन्हें मिली यह 25वीं किस्त है।
मुख्यमंत्री यादव ने बेलखेड़ा में एक सरकारी कॉलेज खोलने के साथ-साथ राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए कार्यालय परिसर और आवासीय क्वार्टर के निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved