
इंदौर। वैसे तो ऑटो शो का समापन मंत्री जी ने दोपहर बाद कर दिया था, मगर कल आखिरी दिन शनिवार को ऑटो – शो में अच्छी खासी भीड़ उमड़ती रही। ऑटो शो में इतनी भीड़ थी कि पैर रखने तक कि जगह नहीं थी, लेकिन इस बार आटो शो में विश्वस्तरीय कंपनियां शामिल नहीं हुईं, लेकिन लगता है कि इस साल का माहौल देखकर अगले साल बड़ी कंपनियां भी आटो शो में भाग लेंगी।
कल उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे ऑटो एक्सपो के विधिवत समापन कर दिया था। समापन के दौरान उद्योगमंत्री ने दावा किया कि इंदौर में अगला ऑटो शो विश्वस्तरीय होगा। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों के अनुसार तीन दिन तक चले ऑटो शो -2022 में पहले दिन लगभग 15 हजार तो दूसरे दिन लगभग 35 हजार तो वहीं आखिरी दिन लगभग 25 हजार लोग ऑटो शो देखने पहुंचे। तीन दिन में लगभग 75 हजार दर्शकों ने ऑटो शो में मौजूद सुपर कारों सहित ई-वाहनों को देखा। आयोजकों ने माना कि ऑटो शो की तैयारियों के लिए समय कम मिला, जिसके कारण प्रचार प्रसार की कमी व गर्मी के मौसम के चलते अपेक्षा से कम दर्शक ऑटो शो में शामिल हो पाए, मगर अगले साल विश्वस्तरीय ऑटो शो की तैयारियां 90 दिन पहले से शुरू कर दी जायेगी।
उद्योग मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य मध्य प्रदेश में मौजूद सुविधाओं का एक शो-केस प्रस्तुत करना था। हमारा मज़बूत ईको सिस्टम और प्रभावी नीतियां औद्योगिक वातावरण के लिए एक बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में व्हीकल निर्माण करने वाली लगभग 100 कंपनियों सहित 1000 से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ग्यारह कंपनियों के 15 नए ई-वाहनों की लॉन्चिंग की गई। इसके अलावा यहां हुए पैनल डिस्कशन से भी महत्वपूर्ण फीडबैक मिला है। पीथमपुर में स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी की स्थापना, नई स्टार्टअप पॉलिसी नई ई-व्हीकल पॉलिसी बनाने की कवायद जल्दी ही शुरू होगी । यह सब इस ऑटो शो की उपलब्धि है।
विश्वस्तरीय कम्पनियां नहीं आईं इस ऑटो शो में
इस ऑटो शो की तैयारियों के लिए औद्योगिक विकास निगम को 1 महीने से भी कम मिला था। अधिकारियों के अनुसार इतने कम समय में भी देश की लगभग 300 कम्पनियों को आमंत्रित किया था, मगर कई ऑटो कम्पनिया का कहना था कि आमंत्रण मिलने के बाद इतने कम समय में ऑटो शो शामिल होना मुश्किल था। इसके अलावा कई ऑटो कम्पनियों को आमंत्रण ही नहीं पहुंच पाए। इस वजह से देश मे व्यापार करने वाली कई कम्पनियों की आमद नदारद रही है। जिनमें यह प्रमुख कम्पनियां हैं रॉल्स रॉयस, फरारी, बेटले, सीट्रान, टीवीएस , टोयटा, मासेराती, लेक्सेस, किआ, बुगाती , मैक्लॉरेन। अधिकारियों के अनुसार 100 से ज्यादा ऑटो कम्पनियों ने भाग लिया, मगर ऑटो शो में सिर्फ ई – वाहन बनाने वाली कम्पनियों की ही धूम रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved