img-fluid

ललन सिंह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- आज नेता जी की आत्मा कराह रही होगी…

October 13, 2024

पटना। जेडीयू नेता (JDU leader) और केंद्रीय मंत्री (Union Minister) राजीव रंजन ‘ललन सिंह’ (Rajiv Ranjan ‘Lalan Singh’) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) की पहचान 1974 के आंदोलन से बनी और आज अखिलेश जी उनके (कांग्रेस) ही साथ हैं. मैसूर-दरभंगा रेल हादसे पर उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे होते रहते हैं।


‘जानबूझकर कराई जा रही दुर्घटना’
पत्रकारों से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा, ‘बिहार में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे यही हम लोग माता से आराधना करते हैं. पिछले 20-22 साल से बिहार में जैसा महौल है, आपसी भाईचारे का, सांप्रदायिक सद्भाव का, ये भाईचारा बना रहे यही माता से प्रार्थना है।

मैसूर-दरभंगा रेल हादसे पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये होता रहता है. आपने देखा होगा कि कई जगहों पर लोग ट्रैक पर कुछ रख देते हैं. जानबूझकर दुर्घटना कराई जा रही है. उसकी जांच रेल मंत्रालय कर रहा है. उस पर कार्रवाई होगी।

‘कौन अखिलेश जी?’
ललन सिंह से पूछा गया कि हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार को एनडीए से समर्थन वापस ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘कौन अखिलेश जी… आज नेता जी (मुलायम सिंह यादव) की आत्मा कराह रही होगी. आंदोलन करके नेता जी की पहचान बनी, 1974 के आंदोलन में. आज अखिलेश जी उसकी (कांग्रेस) गोद में बैठे हुए हैं।

क्या था अखिलेश यादव का बयान?
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने जेडीयू चीफ नीतीश कुमार से एनडीए से समर्थन वापस लेने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि यूपी में भाजपा सरकार समाजवादियों को जेपी नारायण को श्रद्धांजलि देने से रोक रही है।

अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुये जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा था, ‘अखिलेश को गठबंधन तोड़ने की सलाह देने के बजाए खुद आत्ममंथन करना चाहिए. अखिलेश यादव ने जेपी के जीवन मूल्यों को किस हद तक अपनाया है?’

Share:

  • दिव्या के 'आलिया वाले पोस्ट' के बाद करण जौहर का क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- मूर्खों को...

    Sun Oct 13 , 2024
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा (jigara) पर तंज कसा है। उन्होंने खाली सिनेमाहॉल की तस्वीर शेयर कर पोस्ट में लिखा कि वो सिटी मॉल गई थीं जिगरा देखने। हॉल खाली था…हर जगह हॉल खाली ही हैं। आलिया भट्टा में सच में बहुत जिगरा है…खुद ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved