बड़ी खबर

संसद में स्मोक अटैक के बाद ललित झा ने जिसे भेजा वीडियो, उसने किए ये बड़े खुलासे

नई दिल्ली: संसद में स्मोक अटैक का मास्टरमाइंड ललित झा बताया जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ललित झा के कहने पर 13 दिसंबर की तारीख तय हुई थी. ललित झा ने ही कलर अटैक का वीडियो मोबाइल में शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया. ललित झा से जुड़ी वेस्ट बंगाल की NGO की भी पड़ताल शुरू हो गई है. इसे फंड कहां से मिलता है, इसकी भी जांच होगी. इसी NGO में ललित झा जनरल सेक्रेटरी है.


इस बीच खुलासा हुआ है कि संसद पर स्मोक अटैक के बाद ललित झा ने पश्चिम बंगाल के हुगली की रहने वाली नीलाक्षा एच को वीडियो भेजा था. नीलाक्ष उस NGO की फाउंडर है, जिसमें ललित जनरल सेक्रेटरी है. कल की घटना के बाद ललित ने नीलाक्ष को वीडियो भेजा और उसके मीडिया कवरेज की मांग की. हालांकि नीलाक्ष ने ललित से डिटेल मांगी, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं दिया.

Share:

Next Post

MP: बाप ने बेटे की हत्या के लिए भेजे गुंडे, बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ी मासूम बेटी

Thu Dec 14 , 2023
शिवपुरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में अजीब घटनाक्रम सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने खुद ही बदमाश भेज कर अपने बेटे (Son) की हत्या (Killing) कराने की कोशिश की है. गनीमत रही कि मौके पर आरोपी की पोती डंडा लेकर पहुंची और बदमाशों पर डंडे से वार किया. इससे बदमाश पीड़ित […]