img-fluid

पश्चिमी रिंग रोड के पांच इंटरचेंज के लिए जमीन अधिग्रहण अंतिम दौर में

November 25, 2024

  • दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद अधिसूचनाएं जारी होना शुरू

इंदौर। पश्चिमी रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत पांच जगह बनने वाले इंटरचेंज के लिए जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। मुख्य रोड के अलावा इंटरचेंज बनाने के लिए चार तहसीलों में अलग से लगभग 50 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इंटरचेंज पश्चिमी रिंग रोड के बड़े जंक्शन पर बनेंगे, ताकि वाहन वहां से रिंग रोड पर आ-जा सकें।

इन तहसीलों की जमीनों के अधिग्रहण के लिए दावे-आपत्तियों की सुनवाई का काम पूरा हो गया है और सभी का निराकरण हो गया है। हाल ही में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने इंदौर जिले की देपालपुर तहसील में बनने वाले इंटरचेंज के लिए 8.1267 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की अंतिम अधिसूचना जारी की है। इसके अंतर्गत किशनपुरा, ललेंडीपुरा, बेटमाखुर्द और मोहना गांवों की जमीनें ली जा रही हैं।

अब ऐसी ही अधिसूचनाएं इंदौर जिले के सांवेर और हातोद व धार जिले के पीथमपुर तहसीलों के लिए जारी की जाएंगी। इंटरचेंज का निर्माण इंदौर-देवास हाईवे पर शिप्रा के पास, पीथमपुर के पास स्थित नैट्रिप के पास खंडवा गांव में, इंदौर-अहमदाबाद हाईवे और इंदौर-उज्जैन रोड समेत पांच जगहों पर होना है।

Share:

  • जब लगेगी संजय रॉय के नाम की आवाज, RG कर कांड में बदल जाएगा कोर्ट का नजारा

    Mon Nov 25 , 2024
    कोलकाता: ट्रेनी डॉक्टर (Doctor) के रेप और मर्डर (Rape and Murder) केस (Case) का ट्रायल शुरू हो चुका है लेकिन अब मामले की सुनवाई का तरीका बदलने जा रहा है. अब कोर्टरूम (Court Room) के बाहर जब आरोपी संजय रॉय (Sanjay Roy) के नाम की आवाज लगेगी तो उसे पुलिस कोर्ट रूम में पकड़कर लाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved