img-fluid

हरिद्वार में भगवा चोला ओढ़े जमीन हड़पने वाला दिल्ली का ठग पकड़ाया, साथियों संग गिरफ्तार

September 29, 2025

हरिद्वार । भगवा चोला ओढ़े दिल्ली (Delhi) के ठग को हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) ने उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर जमीन और ट्रस्ट की संपत्तियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने का आरोप है। पुलिस तीन फरार सदस्यों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

फर्जीवाड़ा गिरोह का पर्दाफाश
ज्वालापुर और बहादराबाद थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों की जमीन हड़पने वाले गिरोह पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज निवासी गोविंदपुरा, दिल्ली, सुनील कत्याल उर्फ कालिया निवासी कलानौर, रोहतक (हरियाणा) और रोहताश निवासी शिवधाम ट्रस्ट, श्रवणनाथ नगर (हरिद्वार) शामिल हैं।


गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा
गौरतलब है कि 26 सितंबर को ज्वालापुर कोतवाली में उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ने छह लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि गिरोह का सरगना गुलशन नारंग अपने साथियों संग जमीन और ट्रस्ट की संपत्तियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें बेचता और विरोध करने वालों को धमकाता था। आरोपियों पर विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, धमकी और मारपीट के केस दर्ज हैं।

पुलिस ऐक्शन
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की विवेचना बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा को सौंपी। ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। हरिद्वार में भगवा चोला ओढ़कर जमीनों और ट्रस्ट की संपत्तियों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पने वाले दिल्ली के ठग स्वामी हंसदेश पुनियानी को पुलिस ने दो साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पृष्ठभूमि
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गुलशन नारंग पर कई मुकदमे दर्ज हैं जिसमें धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप हैं। रोहताश के खिलाफ कनखल व नगर थाने में धमकी और धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं, जबकि हंसदेश पुनियानी के खिलाफ ज्वालापुर और नगर कोतवाली में मारपीट व फर्जीवाड़े के मामले चल रहे हैं।

Share:

  • छत्तीसगढ़ में 2024 में 290 नक्सलियों को मार गिराया, 881 सरेंडर और 1090 गिरफ्तार

    Mon Sep 29 , 2025
    रायपुर। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बताया- साल 2024 में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंदर भाजपा (BJP) की सरकार आई और नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Campaign against Naxalites) तेज हुआ। साल 2024 में सबसे ज्यादा 290 नक्सलियों को मार गिराया। 881 नक्सलियों ने सरेंडर किया और 1090 गिरफ्तार हुए। गृह मंत्री अमित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved