
भोपाल। राजधानी में एक महिला वकील ने जिला अदालत (District Court) में पदस्थ एक न्यायाधीश पर अनुचित व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश को शिकायत भेजी है। जिला जज को भी शिकायत में वकील ने बताया कि न्यायाधीश वकीलों के प्रति अशोभनीय भाषा बोलते है। एक मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश (Judge) ने कहा कि ‘वकीलों की औकात दो कौड़ी की होती है, इसलिए मैं न्यायाधीश बन गया अब मैं कुछ भी कर सकता हूं। वकील हरमन कौर द्वारा शपथ पत्र के साथ भेेजी शिकायत में बताया कि वे कहते हैं कि ‘तुम लोगों को कुछ नहीं आता और कोई भी सीनियर अपने बेटे के सिवा किसी को भी वकालत नहीं सिखा सकता, तुम लोग गधे ही रहोगे’।
महिला ने उल्लेख किया कि न्यायाधीश ने कहा कि ‘कपिल सिब्बल भी मेरे सामने खड़ा होगा तो रहेगा वकील ही’। ‘जितना आप लोग महीने का कमाओगे उतनी तो भविष्य में मेरी पेंशन होगी’। ‘देखो मैं तुम्हारे खिलाफ ऑर्डर शीट पर क्या लिखता हूं’। ‘ तुम लोगों ने एडवोकेट एक्ट नहीं पढ़ा क्या, उसमें नया संशोधन आया है। जिसमें बताया गया है कि तुम लोगों को जो न्यायाधीश बोले वो करना है’।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved