img-fluid

Laxmi Bomb: तपती रेत में नंगे पैर डांस किया था कियारा ने

October 18, 2020


मुंबई. कबीर सिंह और गुड न्यूज जैसी फिल्मों के बाद कियारा के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. अब वह एक बार फिर से वापसी करने जा रही हैं, और इस बार फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb) के साथ. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और कियारा ने फीमेल लीड रोल प्ले किया है. रविवार को फिल्म का पहला गाना Burj Khalifa रिलीज हुआ.

इसके मुखड़े ने फिल्म के trailer के जरिए ही सभी का ध्यान खींचा था और फैन्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे. अब कियारा ने फिल्म के इस गाने की शूटिंग को लेकर तमाम बातों का खुलासा किया है.  एक रिपोर्ट के मुताबिक कियारा ने बताया, Burj Khalifa की शूटिंग करना फिल्म का सबसे मजेदार हिस्सा था.”

https://www.instagram.com/p/CGcJFvKHJid/?utm_source=ig_embed

उन्होंने कहा, “फैन्सी आउटफिट पहनकर फैन्सी लोकेशन पर घूमने के साथ-साथ, अगर हमें लगता है कि शिफॉन साड़ी पहनकर बर्फीले माहौल में घूमना मुश्किल काम है तो सोचिए इसमें हमें आग बरसाते सूरज की धूप में तपती हुई रेत पर नंगे पैर नाचना था.” गाना रिलीज होने से पहले कियारा ने इस गाने से अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने अपने Instagram अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सुनहरा नकाब (Golden mask) पहने हुए नजर आ रही हैं. जाहिर तौर पर इस तस्वीर में कियारा काफी Glamorous लग रही हैं और ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

 

Share:

  • दिल्ली में पराली से लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण, क्या फिर लागू होगा ऑड-ईवन?

    Sun Oct 18 , 2020
    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ठंड शुरू होते ही एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण (Delhi Pollution) की आहट आ रही है। शनिवार को पराली की वजह से पैदा हुए पीएम 2.5 के स्तर में इस सीजन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस Pollution में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पड़ोसी राज्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved