
सभी नेता अमरिंदर गुट के… पहले भी 5 नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई थी
अमृतसर पंजाब में उन नेताओं पर आतंकी हमले की आशंका व्यक्त की गई है, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं। केन्द्र सरकार ने ऐसे 4 नेताओं की एक्स श्रेणी की सुरक्षा बढ़ा दी है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई उनमें पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह कांगड़, पूर्व एमएलए जगदीप सिंह नकई और अमरजीत सिंह टिक्का शामिल हैं। अब इन नेताओं को पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सुरक्षा देंगे।
जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई, वे हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। इन नेताओं को झेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। जिन नेताओं को यह सुरक्षा दी गई है, उनमें पूर्व सांसद अमरीक सिंह अलीवाल, पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार, पूर्व विधायक हरचंद कौर, पूर्व विधायक प्रेम मित्तल, पूर्व संगठन महामंत्री कमलदीप सैनी शामिल हैं। पंजाबी सिंगर बब्बू मान की भी दो दिन पहले सुरक्षा बढ़ाई गई है। सूत्रों के मुताबिक बब्बू मान को धमकी भरा फोन आया था। उन पर हमले को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट भी मिले थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved