
धार। धार जिले के धामनोद (Dhamnod of Dhar district) मार्ग स्थित भारूड़पुरा के निचले ग्राम कोठिडा में नवनिर्मित मिट्टी के बांध में लीकेज होने से लगातार पानी सडक़ों पर बह रहा है। घटना के बाद यहां के तीन गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही एहतियात के तौर पर इंदौर-धामनोद-गुजरी मार्ग को बंद कर यहां से आवाजाही रोक दी गई है। राजमार्ग और इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। बांध की मरम्मत का कार्य जारी है।
आज सुबह से सभी गांव को खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उक्त वीडियो आने के बाद में स्थिति गंभीर हुई। जिस पानी के रिसाव को कल रोकने का दावा किया गया था वहां से फिर से पानी निकलना शुरू हुआ था। ग्रामीणों को स्कूल और अन्य सुरक्षित भवनों पर पहुंचाने के लिए तेजी से हो रही है कार्रवाई।
फोरलेन पर यातायात रोक दिया गया है। ग्राम गुजरी को बंद करवाया जा रहा है। कलेक्टर को पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे तनाव का वातावरण।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved