भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भाजपा में बदलाव के संकेत दे गए जामवाल

भोपाल। भाजपा मध्य क्षेत्र (BJP Central Zone) के संगठन मंत्री अजय जामवाल (Organization Minister Ajay Jamwal) की हाल की भोपाल यात्रा (Bhopal travel) से ये साफ हो गया है कि पार्टी को अब भविष्य की राजनीति (future politics) का खाका तैयार करना है, जिससे कि मिशन 2023 की सफलता सुनिश्चित करने के लिए रास्ते की कमजोर कडिय़ों को दूर किया जाए। अब ये लगभग तय है कि पहले संगठन के स्तर पर बदलाव के निर्णय होंगे, उसके बाद फिर मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) के सम्बन्ध में निर्णय किये जायेंगे। उनसे मिले बड़े नेताओं से उन्होंने पूछा कि क्या नगर-निगम और पंचायत के चुनाव बड़े अंतर से जीतने के बाद पार्टी विधानसभा चुनाव में भी वैसा ही वोट पाकर परिणाम दोहरा पायेगी।


उन्होंने बड़ी तादाद में बागी होकर चुनाव लडऩे का कारण भी जानना चाहा तो टिकटों के वितरण में समन्वय की कमी की वजह भी समझने की कोशिश की। यद्यपि सीएम शिवराज और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा दोनों आलाकमान के अत्यंत भरोसेमंद हैं। फिर भी उन्होंने पार्टी नेताओं से जानने का प्रयास किया है कि क्या इन दोनों नेताओं के नेतृत्व में मिशन 2023 की सफलता सुनिश्चित है। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों से ली गई नसीहत और टिकट वितरण की गड़बडिय़ों को दूर करने पर भी सवाल किये हैं। समझा जाता है उनके इस दौरे के बाद आगे के चुनाव में टिकटों के वितरण में समन्वय का प्रमुख स्थान होगा। वह ऐसी कोई चूक नहीं चाहते, जिससे सरकार बनाने के लिए जरूरी अंक तक पहुंचने में कोई कोर कसर बाकी रहे।

Share:

Next Post

अमीरों की कॉलोनी प्रगति विहार अब अधिकृत रूप से अवैध घोषित

Fri Aug 12 , 2022
हाईकोर्ट के निर्देश पर पहले प्रशासन ने लगाई थी रोक, अब निगमायुक्त ने 100 एकड़ के सभी सर्वे नम्बरों को किया अवैध, नगर तथा ग्राम निवेश कर चुका है पिछले दिनों कई अभिन्यास मंजूर इंदौर।  इन दिनों सबसे भव्य (lavish) और आलीशान बंगले (luxurious bungalows) बिचौली मर्दाना, बिचौली हब्सी और उससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में […]