img-fluid

सारे काम छोड़ प्रशासनिक अमला जुटा लम्बित राजस्व प्रकरणों को निपटाने में

July 23, 2025

कलेक्टर द्वारा दी गई मोहलत के सिर्फ तीन दिन ही बचे, एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी सभी नामांतरण, सीमांकन में भिड़े

इंदौर। कलेक्टर (Collector) आशीष सिंह (Ashish Singh) ने 25 जुलाई तक की समयसीमा लम्बित राजस्व प्रकरणों (revenue cases) को निपटाने के लिए तय की है, जिसके चलते जिले का पूरा अमला (administrative staff) इन दिनों नामांतरण, सीमांकन सहित अन्य लम्बित प्रकरणों के निराकरण में सारे कामकाज छोड़ जुटा है।


पिछले दिनों राजस्व का महाअभियान चलाया गया। बावजूद इसके हजारों प्रकरण लम्बित रह गए। नतीजतन कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम, तहसीलदारों पर कार्रवाई तो की ही। साथ ही 25 जुलाई की समय सीमा भी तय कर दी, जिसमें शत-प्रतिशत प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। विवादित और कोर्ट-कचहरी में लम्बित प्रकरणों को छोडक़र नामांतरण, सीमांकन, बंटवारे, कब्जा दिलाने सहित बटांकन, रास्ता विवाद, अभिलेख दुरुस्ती सहित ऐसे तमाम प्रकरणों को निराकृत करने को कहा। अब चूंकि आज सहित तीन दिन ही बचे हैं। लिहाजा पूरा राजस्व अमला अपने रोजमर्रा और अन्य कामों को छोडक़र इसी में जुटा है। सारे एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक से लेकर पटवारी तक सुबह से रात तक इस अभियान में ही जुटे हैं। सभी का एक ही लक्ष्य है कि उनके तहसील के लम्बित प्रकरणों की संख्या शून्य कर दी जाए। अन्यथा 25 जुलाई के बाद कलेक्टर द्वारा गिराए जाने वाली गाज का सामना करना पड़ेगा। लम्बित प्रकरण की सूचना देने वाले को भी 5 हजार का इनाम मिलेगा।

Share:

  • बांग्लादेश में विमान हादसे को लेकर मदद के लिए आगे आया भारत, जेट क्रैश में अब तक 31 लोगों की मौत

    Wed Jul 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । बांग्लादेश (Bangladesh) में सोमवार को भयावह विमान हादसा (Plane accident) हुआ है। यहां बांग्लादेशी एयरफोर्स (Bangladeshi Air Force) का चीन (China) में बना एक एफ-7 जेट (F-7 Jet) क्रैश होकर एक कॉलेज और स्कूल परिसर में जा गिरा जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved