मनोरंजन

कंगना रनौत के विवादास्पद ट्वीट पर भेजा गया कानूनी नोटिस

मुंबई। कंगना रनौत (Kangna Ranaut) द्वारा किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट ने एक बार फिर अभिनेत्री को विवादों में लाकर खड़ा कर दिया हैं। इस मामले के ख़िलाफ़ उनको क़ानूनी नोटिस मोहाली के जीरकपुर के रहने वाले हाकम सिंह जो कि पेशे से वकील है,उन्होंने भेजा है।

मामला अभी कुछ दिनो पहले का ही है जब कंगना ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन में उपस्थित एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया गया था। और इसमें उन्होंनेलिखा था कि दिहाड़ी के हिसाब से दादी से ये काम करवाया जाता है।

कंगना ने आगे उस महिला का मज़ाक़ बनाते हुए लिखा था..हा हा हा…लगता है ये तो वही दादी हैं जिन्हें भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था। ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं। हालांकि उनके इस कथन को लेकर उनको खूब ट्रोल किया गया जिसके बाद कंगना को अपने इस ट्वीट को डिलीट करना पड़ा था।    

उधर वकील हाकम सिंह ने बताया कि मोहिंदर कौर को बिलकिस बानो बताने वाले कंगना के ट्वीट की वजह से उनको लीगल नोटिस भेजा गया है। इस ट्वीट में कहा गया था कि वे (मोहिंदर कौर) 100 रुपये में प्रदर्शन करने के लिए उपलब्ध हैं। अतः इस कारण अभिनेत्री को सात दिन में माफी माँगने को कहा गया है वरना उन पर मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।

Share:

Next Post

तमिलनाडु : अब चक्रवाती तूफ़ान 'बुरेवी' का नया संकट, दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना

Wed Dec 2 , 2020
चेन्नई । तमिलनाडु में बीते हफ्ते आए चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के पश्चात चक्रवात ‘बुरेवी’ के अगले 12 घंटे में तेज होने और गुरुवार रात या शुक्रवार सुबह रामेश्वरम में कन्याकुमारी और पंबन के बीच तमिलनाडु तट को पार करने की संभावना है, जिससे दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। तूफ़ान के श्रीलंका के […]