झाबुआ। जिला मुख्यालय के समीप स्थित नलदी के जंगल (Naldi forest located near the district headquarters) में बीती रात एक तेंदुआ तार फेंसिंग (Leopard Wire Fencing) में फंस गया। घटना की जानकारी मिलने पर रविवार सुबह अधिकारियों को जानकारी दी गई। तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए इंदौर से टीम बुलाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ के करीब नलदी के जंगल मे एक तेंदुआ तार फेंसिंग में फंसा मिला है। फारेस्ट गार्ड इरफान के अनुसार तेंदुआ बीती रात को पानी या शिकार की तलाश में आया होगा। इस दौरान वह जंगल की तार फेंसिंग में फंस गया। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो वन विभाग को खबर की। सूचना मिलने पर वन अधिकारियों ने मौके पर सुरक्षाबल तैनात कर दिया है और रास्ते पर ग्रामीणों का आना-जाना बंद करवा दिया गया है। रालामंडल अभ्यारण्य इंदौर की टीम को सूचना दी गई है जो तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए आवश्यक संसाधनों के साथ झाबुआ रवाना हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved