img-fluid

2 हजार से कम कोरोना मरीज बचे अस्पताल में2 हजार से कम कोरोना मरीज बचे अस्पताल में

January 14, 2021

  • जिस हिसाब से संक्रमण दर घटी, उससे आने वाले समय में कोरोना के सफाए की उम्मीद

इंदौर। शहर में जिस हिसाब से कोरोना केनए मरीज सामने आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना का सफाया हो जाएगा। लंबे समय बाद कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 50 की संख्या के पास आया है। वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी 2 हजार से कम हो गई है।
कल रात आए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरोना की संक्रमण दर शहर में 2 प्रतिशत से कम रह गई है। अगर आने वाले दिनों में यह दर इसी तरह रही तो शहर से कोरोना के मरीज कम हो जाएंगे और कोरोना का सफाया हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की माने तो अभी भी पूरी क्षमता से टेस्टिंग की जा रही है। कल स्वास्थ्य विभाग ने 3 हजार 484 सैम्पलों की जांच की थी, जिसमें 3 हजार 414 सैम्पल नेगेटिव निकले और मात्र 54 सैम्पल में कोरोना की पुष्टि हुई। बड़े दिनों बाद इतनी कम संख्या आने से शहर के लोगों में उम्मीद की किरण जागी है। प्रतिशत के हिसाब से यह संख्या मात्र 1.56 है। अभी तक इतने कम मरीज नहीं आए थे। 54 मरीजों में भी देखा जाए तो इनमें से 16 मरीज की जांच रिपीट पॉजिटिव आई है। यानि नए मरीज केवल 38 ही आए हैं। एक और राहत की बात है कि कल अस्पताल से 161 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है जो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 1964 तक पहुंच गई है। इस तरह अभी तक अस्पतालों से 53 हजार 966 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। कल दो मरीजों की मृत्यु कोरोना से हुई है, जिसके बाद इसका आंकड़ा बढक़र 914 तक पहुंच गया है। दूसरी ओर प्रदेश का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है और कल मात्र 456 मरीज ही प्रदेश में निकले हंै। पूरे प्रदेश में 7 हजार 294 एक्टिव केस बचे हैं।
जिस हिसाब से संक्रमण दर घटी, उससे आने वाले समय में कोरोना के सफाए की उम्मीद
इंदौर। शहर में जिस हिसाब से कोरोना केनए मरीज सामने आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना का सफाया हो जाएगा। लंबे समय बाद कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 50 की संख्या के पास आया है। वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी 2 हजार से कम हो गई है।
कल रात आए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरोना की संक्रमण दर शहर में 2 प्रतिशत से कम रह गई है। अगर आने वाले दिनों में यह दर इसी तरह रही तो शहर से कोरोना के मरीज कम हो जाएंगे और कोरोना का सफाया हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की माने तो अभी भी पूरी क्षमता से टेस्टिंग की जा रही है। कल स्वास्थ्य विभाग ने 3 हजार 484 सैम्पलों की जांच की थी, जिसमें 3 हजार 414 सैम्पल नेगेटिव निकले और मात्र 54 सैम्पल में कोरोना की पुष्टि हुई। बड़े दिनों बाद इतनी कम संख्या आने से शहर के लोगों में उम्मीद की किरण जागी है। प्रतिशत के हिसाब से यह संख्या मात्र 1.56 है। अभी तक इतने कम मरीज नहीं आए थे। 54 मरीजों में भी देखा जाए तो इनमें से 16 मरीज की जांच रिपीट पॉजिटिव आई है। यानि नए मरीज केवल 38 ही आए हैं। एक और राहत की बात है कि कल अस्पताल से 161 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है जो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 1964 तक पहुंच गई है। इस तरह अभी तक अस्पतालों से 53 हजार 966 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। कल दो मरीजों की मृत्यु कोरोना से हुई है, जिसके बाद इसका आंकड़ा बढक़र 914 तक पहुंच गया है। दूसरी ओर प्रदेश का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है और कल मात्र 456 मरीज ही प्रदेश में निकले हंै। पूरे प्रदेश में 7 हजार 294 एक्टिव केस बचे हैं।

Share:

  • कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 16,946 नए मामले, 198 लोगों की मौत

    Thu Jan 14 , 2021
    नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ पांच लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 946 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,12,093 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 198 लोगों की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved