img-fluid

LIC ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान! सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जिंदगी भर मिलेगी पेंशन

January 02, 2022

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सरल पेंशन योजना (Saral Pension) की शुरुआत की है। यह एक नॉन-लिंक्ड (non-linked) सिंगल प्रीमियम स्कीम है। इस योजना के तहत पॉलिसीधारक (policyholder) को सिर्फ एक बार प्रीमियम (premium) जमा करना होता है। इसके बाद पूरी जिंदगी पॉलिसीधारक (policyholder) को पेंशन मिलती रहती है। यह इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI के दिशानिर्देशों (guidelines) के मुताबिक Immediate Annuity plan है। LIC ने इस पॉलिसी के बारे में बताया है कि इस  योजना में सभी जीवन बीमाकर्ताओं (insurers)  के लिए समान नियम और शर्तें हैं। LIC की इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक दो उपलब्ध विकल्पों में से कोई एक एन्युटी चुन सकता है। इस स्कीम में पॉलिसी (policy) शुरू होने की तारीख से 6 महीने के बाद लोन भी मिल सकता है।


एलआईसी सरल (LIC Saral) पेंशन योजना को लेने के दो विकल्प हैं। पहला, Life Annuity With 100 return of purchase price यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी कि पति या पत्नी (wife) में से किसी एक से ही पेंशन जुड़ा होगा, जबतक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उनकी मृत्यु (death) के बाद पॉलिसी लेने के लिए दिए गए बेस प्रीमियम को उनके नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा।दूसरा विकल्प Joint Life के लिए दिया जाता है. इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों से लिंक्ड होती है। इसमें पति या पत्नी, जो भी आखिर तक जीवित रहते हैं, उन्हें पेंशन मिलती रहती है। जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन राशि किसी एक की मृत्यु के बाद दूसरे जीवनसाथी को जीवनभर मिलती रहती है। जब दूसरा पेंशनधारी भी दुनिया छोड़कर चला जाता है तो नॉमिनी को वह बेस प्राइस दे दी जाती है जो पॉलिसी लेते वक्त चुकाई गई थी। LIC की यह योजना इमीडिएट एन्युटी प्लान है। मतलब ये है कि पॉलिसी लेते ही पेंशन की शुरुआत हो जाएगी। पेंशनधार के पास विकल्प होता है कि वो पेंशन हर महीने लेगा, तिमाही लेगा, छमाही लेगा या साल भर में एक बार लेगा। जिस भी विकल्प का चुनाव किया जाएगा, उसी तरह से पेंशन की शुरुआत हो जाएगी।

Share:

  • चीन के यून्नान प्रांत में आया भूकंप, 22 लोग घायल

    Sun Jan 2 , 2022
    नई दिल्ली। चीन (China) के दक्षिण पश्चिम (Southwest) में स्थित युन्नान प्रांत में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.5 बताई जा रही है। भूकंप (Earthquake) के बाद कम से कम 22 लोग जख्मी होने की खबर हैं। भूकंप का झटका (Shock) अपराह्न तीन बजकर करीब दो मिनट पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved