
नई दिल्ली। सर्दी के मौसम (Cold seasons) के साथ कई स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है, जिसमें से एक है फटे होंठों की समस्या। सर्दियां आते ही चेहरे का नूर गायब होने लगता है। रुखी और बेजान त्वचा (lifeless skin) परेशान करने लगती है। ऐसे में मौसम के हिसाब से हमें अपनी स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। ठंड का असर आपके चेहरे और होंठों पर सबसे ज्यादा दिखता है। सर्दियों (winter) के आते ही होंठ फटने लगते हैं। लिप्स के आस-पास की त्वचा ड्राई होने लगती है, जिससे खिंचाव महसूस होता है। कई बार स्किन इतनी ड्राइ हो जाती है कि त्वचा का रंग लाल हो जाती है। अगर आप अपने रुखे-सूखे होंठों (lips) से परेशान हैं तो ये उपाय अपना सकते हैं।
होंठों के फटने का कारण (Dry Lips In Winter)
ज्यादा देर तक धूप में रहना
बार-बार चेहरे को साबुन से धोना
होंठों पर बार-बार जीभ लगाना
केमिकल वाले उत्पादों का उपयोग करना
होंठों पर एलर्जी या जलन होना
ठंडा या नमी भरा मौसम
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved