img-fluid

चीन में सड़कों पर बंद थैलों में पड़े मिले जिंदा कुत्ते-बिल्ली, जानें क्या है इसके पीछे का कारण 

April 20, 2022

शंघाई । चीन (China)  की सड़कों पर बंद थैलों में जिंदा कुत्‍ते-बिल्‍ली (Dog-Cat) मिल रहे हैं. ये नजारा कई जगहों पर देखा जा सकता है. किसी बैग में एक से अधिक कुत्‍ते या बिल्‍ली देखे जा सकते हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अब इस को लेकर कहा जा रहा है कि ये वे पालतू जानवर हैं जिनके मालिकों को कोरोना(Corona) हो गया था और अब इन जानवरों को प्रशासन मार रहा है. हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. चीन ने कोरोना को लेकर जीरो टॉलेरेंस की नीति कठोरता से अपनाई है और वह सख्‍त लॉकडाउन का लोगों से पालन करा रहा है.



ब्रिटिश न्‍यूज पेपर मिरर यूके ने बताया है कि चीन की सड़कों पर शूट किए गए ये वीडियो बताते हैं कि कचरा बैग में जीवित बिल्‍लयां और कुत्‍ते भरे हुए हैं. कुछ में ये इन बड़े बैग में घूमते हुए भी देखे जा सकते हैं. इस वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर एक कमेंट के साथ अपलोड किया गया था. इस कमेंट में लिखा गया था ‘ शंघाई में 2 करोड़ 60 लाख लोग लॉकडाउन में हैं.’  इसके बाद ट्विटर पर कहा गया कि लोग अपनी बालकनियों से आत्‍महत्‍या कर रहे हैं और कोरोना पॉजिटिव लोगों के पालतू जानवरों को मारने के लिए ऐसे जमा किया जा रहा है. ये बुराई है.

पिछले सप्ताह के एक अन्य वीडियो में एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को एक पालतू कुत्‍ते को पीटते हुए देखा गया है. इस कुत्‍ते का मालिक टेस्‍ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. शंघाई में करीब 26 दिनों से कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप की वजह से संक्रमण की लहर आई हुई है. शंघाई में लॉकडाउन के कारण लोग खाना-पानी और दवाइयों के लिए मारामारी कर रहे हैं. चीन में मार्च के बाद से ओमिक्रॉन के नए केस तेजी से बढ़े हैं. इसके चलते 45 शहरों में लॉकडाउन लगाया है. इसे तोड़ने वालों पर जुर्माना और जेल की सजा का प्रावधान है.

Share:

  • Delhi: जहांगीरपुरी में चलेगा बुलडोजर! कानून-व्यवस्था के लिए MCD ने मांगे 400 पुलिस जवान

    Wed Apr 20 , 2022
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हनुमान जयंती के दिन हुए उपद्रव (Hanuman Jayanti riots) के मामले में भी अब बुलडोजर (bulldozer) की एंट्री हो गई है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों की ओर से कराए गए अवैध निर्माण (illegal construction) पर बुलडोजर चलाने की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved