
नई दिल्ली। दिल्ली(Delhi) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi’s chief minister Arvind Kejriwal) शनिवार को लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा(Announcement to Increase Lockdown) की. दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन(Lockdown) 3 मई सुबह 5 बजे तक है. अब ये एक हफ्ते के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अभी भी 30% से ज्यादा बना हुआ है. हालात चिंताजनक हैं. इससे पहले, 25 अप्रैल को कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाकर 3 मई की सुबह 5 बजे तक कर दिया गया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी. पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved