
इंदौर। विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भगवान शुभ-लाभ की 19वीं स्थापना वर्षगांठ 30 नवंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। उत्सव की शुरुआत में 29 नवंबर को पारंपरिक उबटन, शृंगार और विशेष आरती का आयोजन होगा। संस्था शुभ-लाभ गणेश्वरी परिवार द्वारा भगवान गणेश परिवार को भव्य विशेष पोशाक भी समर्पित की जाएगी। मंदिर परिसर में इस अवसर पर फूल बंगला सजाकर श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन करवाए जाएंगे।
संस्था शुभ-लाभ गणेश्वरी परिवार के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा और सचिव महेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2006 में उनके माता-पिता स्व. पार्वती प्रेमनारायण शर्मा एवं स्व. प्रेमनारायण शर्मा ने देश में दूसरी बार भगवान गणेश की प्रतिमा के सम्मुख भगवान शुभ-लाभ की स्थापना रथयात्रा और बड़े आयोजन के साथ की थी। तत्कालीन कलेक्टर विवेक अग्रवाल और मुख्य पुजारी अशोक भट्ट, पुनीत भट्ट के सहयोग से यह दिव्य परंपरा प्रारंभ हुई, जो अब लगातार 19 वर्षों से निभाई जा रही है।
शर्मा बंधुओं का कहना है कि देशभर में रणथंभौर के बाद खजराना ही एकमात्र ऐसा देवस्थान है, जहां भगवान गणेश के सामने शुभ-लाभ विराजमान हैं। उबटन लगाने के बाद उत्सव शुरू होगा। मंदिर परिसर में फूल बंगला सजाया जाएगा। केले के पत्तों की आकर्षक सज्जा होगी और भगवान गणेश परिवार का विशेष शृंगार किया जाएगा। 56 भोग भी लगाए जाएंगे। साथ ही महाप्रसादी का आयोजन होगा।
दो दशक में संत-महात्मा और जनप्रतिनिधियों की भी रही सहभागिता
पिछले वर्षों में आयोजित विभिन्न समारोहों में महामंडलेश्वर आचार्य श्री अवधेशानंद , महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी, पं. प्रदीप मिश्रा, रावतपुरा सरकार, अन्ना महाराज, राधे-राधे बाबा, कम्प्यूटर बाबा सहित अनेक संतों ने उपस्थिति दर्ज कराई। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी इन आयोजनों के साक्षी बने।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved