img-fluid

ट्रेन में सफर के दौरान मोबाइल खो जाए तो इस ऐप की मदद से IMEI को ऐसे करें ब्लॉक

January 22, 2026

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर (Train Traveling) के दौरान मोबाइल फोन खो जाए या चोरी (Mobile Phone lost or stolen) हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं। Sanchar Saathi ऐप की मदद से IMEI ब्लॉक कर फोन को तुरंत बेकार बनाएं, डेटा और बैंकिंग फ्रॉड से खुद को सुरक्षित रखें। जानें पूरा आसान तरीका।

ट्रेन में सफर करते समय मोबाइल फोन खो जाना या चोरी हो जाना आज के दौर की सबसे बड़ी परेशानियों में से एक बन चुका है। भीड़, जल्दबाजी और लंबी यात्रा के दौरान जरा सी लापरवाही भारी नुकसान में बदल सकती है। फोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि उसमें आपकी पर्सनल फोटो, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, बैंकिंग ऐप्स और UPI जैसी संवेदनशील जानकारियां भी होती हैं।


  • ऐसे में फोन खोते ही सबसे बड़ा डर डेटा चोरी और फ्रॉड का होता है। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए Sanchar Saathi ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप अपना खोया या चोरी हुआ मोबाइल फोन कुछ ही मिनटों में ब्लॉक कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए IMEI नंबर को ब्लॉक कर दिया जाता है, जिससे फोन किसी भी नेटवर्क पर काम नहीं करता और चोर के लिए बिल्कुल बेकार हो जाता है।

    Sanchar Saathi ऐप क्या है?
    Sanchar Saathi भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) की एक आधिकारिक डिजिटल सेवा है। इसका मकसद नागरिकों को मोबाइल कनेक्शन और डिवाइस से जुड़ी सुरक्षा सेवाएं देना है। इस ऐप के जरिए यूजर अपने नाम पर जारी मोबाइल नंबरों की जानकारी ले सकता है, फर्जी या अनजान नंबर रिपोर्ट कर सकता है और सबसे अहम खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को IMEI नंबर के जरिए ब्लॉक कर सकता है।

    ट्रेन में फोन खो जाए तो सबसे पहले क्या करें?
    अगर ट्रेन में सफर करते समय आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो सबसे पहले घबराएं नहीं। शांति से अपने फोन का IMEI नंबर ढूंढने की कोशिश करें, जो आमतौर पर फोन के बॉक्स, बिल या Google अकाउंट में मिल जाता है। इसके बाद तुरंत Sanchar Saathi ऐप या वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करें। जितनी जल्दी आप IMEI ब्लॉक करेंगे, उतना ही कम नुकसान होगा।

    IMEI ब्लॉक क्यों जरूरी है?
    IMEI नंबर हर मोबाइल फोन की एक यूनिक पहचान होती है। जब आप IMEI ब्लॉक कर देते हैं, तो वह फोन किसी भी सिम कार्ड या नेटवर्क पर काम नहीं करता। इससे चोर फोन का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाता, न ही उससे कॉल, इंटरनेट या बैंकिंग ऐप्स का उपयोग किया जा सकता है। इससे आपकी प्राइवेसी और पैसे दोनों सुरक्षित रहते हैं।

    Sanchar Saathi ऐप से IMEI कैसे ब्लॉक करें? (Step-by-Step)
    Step 1: सबसे पहले Google Play Store से Sanchar Saathi ऐप डाउनलोड करें या वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद “खोया/चोरी हुआ मोबाइल ब्लॉक करें” विकल्प चुनें। Step 2: अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, IMEI नंबर और घटना से जुड़ी जानकारी भरें। Step 3: अगर आपके पास FIR या GD नंबर है, तो उसे भी अपलोड करें। Step 4: सबमिट करते ही आपका अनुरोध दर्ज हो जाएगा और IMEI ब्लॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    फोन ब्लॉक होने के बाद क्या होता है?
    फोन ब्लॉक होने के बाद उसमें कोई भी नया सिम डालकर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। अगर भविष्य में आपका फोन वापस मिल जाता है, तो Sanchar Saathi ऐप के जरिए IMEI को दोबारा अनब्लॉक भी कराया जा सकता है। यह प्रक्रिया भी पूरी तरह डिजिटल और आसान है।

    क्या पुलिस रिपोर्ट जरूरी है?
    हालांकि शुरुआती ब्लॉकिंग के लिए कई बार FIR अनिवार्य नहीं होती, लेकिन बेहतर सुरक्षा और भविष्य में फोन मिलने की संभावना के लिए पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराना सलाह दी जाती है। इससे आपकी शिकायत आधिकारिक रूप से दर्ज हो जाती है।

    फोन मिल जाए तो दोबारा अनब्लॉक भी कर सकते हैं
    अगर भविष्य में आपका खोया हुआ फोन वापस मिल जाता है, तो Sanchar Saathi ऐप पर जाकर IMEI को दोबारा अनब्लॉक किया जा सकता है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और बेहद आसान है।

    Share:

  • बंगालः बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों का आरोप-SIR के लिए मिले नोटिस से तनाव में थे

    Thu Jan 22 , 2026
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले (North 24 Parganas district) में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची (Electoral Roll) के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) (Special intensive revision- SIR) कवायद को लेकर चिंता के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved