
राजस्थान में खाप पंचायत की हैवानियत
जयपुर। राजस्थान में जयपुर की खाप पंचायत की हैवानियत का एक और उदाहरण देखने को मिला। यहां एक प्रेमी जोड़े को गर्म सलाखों से दागने की सजा सुनाई गई। पंचायत द्वारा सजा सुनाए जाते ही प्रेमी-प्रेमिका को न केवल सलाखों से दागा गया, बल्कि उनको जूतों की माला भी पहनाई और मल-मूत्र पीने पर विवश किया गया। पंचायत की हैवानियत के बाद यह प्रेमी जोड़ा इस कदर डरा हुआ है कि गांव से भागकर किसी गुप्त स्थान पर छिप गया है। उधर पुलिस को सूचना मिलने के बाद खाप पंचायत में शामिल कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही ग्रामीणों से डरे प्रेमी-प्रेमिका की तलाश भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि दोनों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी राजस्थान की खाप पंचायत इस तरह के तालिबानी फरमान सुनाती रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved