img-fluid

208 दिनों बाद सबसे कम कोरोना मरीज, बीते 24 घंटे में 18166 मामले, 214 लोगों की मौत

October 10, 2021

नई दिल्ली। देश में त्यौहारों के बीच जहां कोरोना के मामले रविवार को भी 20 हजार से नीचे आए हैं, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी 208 दिनों के बाद सबसे कम आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,166 नए मामले सामने आए हैं और 214 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 23,624 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,30,971 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 208 दिनों में सबसे कम हैं। जबकि रिकवरी दर 97.99 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं शनिवार को बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 19,740 नए मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले शुक्रवार को 21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। त्यौहार के मौसम में कोरोना के आंकड़े कम आना लोगों के लिए राहत की खबर है। 


केरल में पिछले 24 घंटे में 9,470 नए मामले दर्ज किए गए और 101 लोगों की मौत हो गई। हीं 12,881 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामले 1,13,132 हैं। अब तक कुल 46,44,211 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में अब तक कुल 26,173 लोगों की मौत कोरोना से हुई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है।

देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है। वहीं केरल के स्कूलों में एक नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 451 नए मामले सामने आए। इस दौरान 1,455 लोग ठीक हुए और नौ लोगों की मौत हुई। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामले 10,395 हैं। कर्नाटक में अब तक कुल 37,875 लोगों की मौत कोरोना से हुई। भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 94,70,10,175 हो गया है।

Share:

  • मालवा मिल के चारों लेफ्ट टर्न से दशहरे बाद हटेंगे कब्जे

    Sun Oct 10 , 2021
    निगम के आला अधिकारियों से लेकर यातायात पुलिस के अधिकारी भी कल पूरे क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे इन्दौर।   मालवा चौराहे (Malwa Crossroads) पर महीनों से चारों लेफ्ट टर्न (Left Turn) पर कब्जेधारियों के डेरे लगने के कारण वहां आए दिन सुबह शाम जाम की नौबत बन रही थी और दो दिन पहले इसकी रपट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved