भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

म.प्र. में 22 सीटों पर मुस्लिम निर्णायक तो 47 सीटों पर बदल सकते हैं परिणाम

भोपाल। उत्तरप्रदेश-बिहार (Uttar Pradesh Bihar) में जहां मुस्लिम मतदाता (muslim voter) विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते है तो वहीं मध्यप्रदेश में मुस्लिमों की आबादी इन राज्यों से कम है। इसके बावजूद विधानसभा की 230 सीटों में से 22 सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में तो वहीं 47 सीटें ऐसी हैं, जहां पर मुस्लिम मतदाता परिणाम बदलने की क्षमता रखते हैं।


पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में मुस्लिमों की आबादी सात फीसदी थी जो अब बढक़र लगभग नौ से दस फीसदी हो गई है। प्रदेश में 22 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर मुस्लिमों की आबादी 15 हजार से 35 हजार की बीच है। ऐसे में इन सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं, जबकि 47 सीटें ऐसी हैं जहां पर मुस्लिमों की आबादी पांच से पंद्रह हजार के बीच है। अगर इन सीटों पर हार -जीत रहता है तो इन सीटों पर मुस्लिम मतदाता परिणाम बदलने की क्षमता रखते हैं। भोपाल में ऐसी तीन विधासभा सीट और इंदौर में दो विधानसभा सीटें हैं, जहां पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में है। इसके अलावा बुरहानपुर, जावरा, जबलपुर (Burhanpur, Javra, Jabalpur) में भी मुस्लिम बहुल इलाकें हैं जहां पर कई सीटों पर मुस्लिम या तो निर्णायक भूमिका में हैं या परिणाम बदलने की क्षमता में हैं।

Share:

Next Post

भाजपा महासचिव से मिलने पहुंचे महाभारत के अर्जुन

Mon Oct 23 , 2023
  राजनेता की सफलता का राज उसकी साफ नीयत: अर्जुन इंदौर। विश्व प्रसिद्ध कालजयी धारावाहिक महाभारत के अर्जुन (Arjun) कल अपने निजी कार्य से इंदौर (Indore) आए और बगैर किसी तय कार्यक्रम के सीधे भाजपा (BJP) महासचिव से मिलने के लिए पहुंचे, जहां पर दोनों ने मध्यप्रदेश और शहर के चुनावी माहौल पर काफी देर […]