
भोपाल। मप्र सरकार (MP Government) 27 फरवरी से शुरू हो रहे सत्र में पंद्रहवी विधानसभा (15th Assembly) का आखिरी बजट पेश करने जा रही है। खास बात यह है कि इस बार बजट डिजिटल फार्म पर पेपरलैस पेश होगा (Budget will be presented paperless on digital form)। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में लैपटॉप पर बजट भाषण पढ़ेंगे। साथ ही सभी विधायकों को भी इस बार बजट की छपी प्रति नहीं मिलेगी। उन्हें आई-पैड दिया जाएगा।
हालांकि परंपरानुसार विधानसभा में सदन के पटल पर बजट की सिंगल प्रिंट कॉपी रखी जाएगी। जिसे साधारण प्रिंटर से तैयार किया जाएगा। पत्रकार एवं अन्य को पैनड्राइव में बजट की प्रति दी जाएगी। बजट विधानसभा एवं वित्त विभाग की साइट से अपलोड भी हो सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved