img-fluid

कल से Madhya Pradesh पूरी तरह Unlock!

June 14, 2021

  • दूसरी लहर थमने के बाद तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी
  • सीएम बोले… अब शादियों में वर और वधू पक्ष के 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे, मेहमानों का कोरोना टेस्ट कराना जरूरी होगा

भोपाल। मप्र (MP) में दूसरी लहर लगभग पूरी तरह थम गई है। वहीं तीसरी लहर (Third Wave) से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 15 जून से मप्र पूरी तरह अनलॉक (Unlock) हो जाएगा। हालांकि कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी। 15 जून तक लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बाद और छूट दिए जाने के संकेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दिए हैं।
सीएम (CM) ने कहा कि सुझाव के आधार पर अब शादियों में वर और वधू पक्ष के 20-20 लोग शामिल होने की तत्काल अनुमति दी जा रही है। शादी में शामिल होने वालों का कोरोना टेस्ट करना जरूरी होगा। इसके लिए सभी कलेक्टर (Collector) व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) की तारीफ करते हुए कहा कि आज प्रदेश में बहुत ही सुखद स्थिति है। कोरोना (Corona) के सिर्फ 276 नए पॉजिटिव (Positive) केस मिले हैं। सब कुछ चलाना है, लेकिन सावधानी रखना जरूरी है। क्या कब तक बंद रहेगा और किसे छूट मिलेगी, ये क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) ही तय करेगा। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) की टीम ने बहुत अच्छा काम किया है। संक्रमण (Infection) को नियंत्रित करने के लिए पंचायत, वार्ड ब्लॉक और जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) कमेटी ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

हर रोज करीब 80 हजार टेस्ट
शिवराज ने कहा, हम प्रदेश में 80 हजार टेस्ट रोज करेंगे। जिले के हर हिस्से में हमें टेस्ट करना है। कोई छिपा पेशेंट भी ना छूटे। पॉजिटिव केस में से प्रत्येक की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेंगे। संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट होगा। जो पॉजिटिव हैं अभी भी उसे आइसोलेशन में रखें। घर में या कोविड केयर सेंटर हम चलाएंगे, वहां रखें। गांव में सर्दी, जुखाम, बुखार वहां तत्काल दवाई दें।

तीसरी लहर दरवाजे पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी देशों में कोरोना के केस लॉकडाउन खुलने के बाद बढ़ गए हैं। तीसरी लहर दिखाई दे रही है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का काम खत्म नहीं हुआ। ये ऐसा ढांचा बन गया है, जिसको हम बनाए रखना चाहते हैं। ये काम क्या करेगा इस पर आपके सुझाव चाहता हूं। नंबर एक जरूरत है- सावधान रहने की। हम निश्चिंत ना हो जाएं।

Share:

  • अयोध्या: डीएम बोले- राम मंदिर ट्रस्ट आज जमीन बेचे तो दोगुने दाम मिलेंगे, जानें- कैसे हुई थी पूरी डील

    Mon Jun 14 , 2021
    अयोध्या। दो करोड़ की जमीन को 18.50 करोड़ में खरीदने वाला श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अभी भी फायदे में है। हालांकि सियासत के लिए कई कानूनी और नैतिक बाध्यताएं ट्रस्ट की थ्योरी पर सवाल खड़े करती रहेंगी। मगर असलियत यह है कि दो करोड़ की रजिस्ट्री 4 साल पहले हुए एग्रीमेंट पर आधारित थी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved