img-fluid

MP में शीतलहर का कहर, अगले 4 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंडी,  भोपाल में तीन दिन से शीतलहर

December 08, 2025

भोपाल. उत्तर से आ रही हवा और जेट स्ट्रीम के असर से प्रदेश ठिठुर रहा है। पिछले साल की तरह इस बार भी लानीना (La Nina) के साथ ही जेट स्ट्रीम का असर है, जो अभी मध्यभारत के ऊपर बना हुआ है। यही वजह है कि प्रदेश (State) में कड़ाके की सर्दी (bitter cold) पड़ रही है। अगले तीन-चार दिन तापमान (Temperature) में मामूली उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन सर्दी का असर भी जारी रहेगा। सुबह हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं।


पचमढ़ी सबसे ठंडा, महानगरों में भोपाल सबसे सर्द
रविवार को पचमढ़ी में तापमान 5.4 और उमरिया में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में भी तापमान में मामूली वृद्धि हुई। तापमान 7 डिग्री पर रहा। प्रदेश में 21 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रदेश के चार महानगरों में भोपाल सबसे सर्द रहा। पर्यटन नगरी मांडू में सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है। रविवार को पिकनिक का आनंद लेने खासी भीड़ उमड़ी। कई लोग परिवार के साथ पहुंचे। 20 हजार से ज्यादा पर्यटक घूमने आए थे। राजधानी भोपाल के बोट क्लब पर लोगों ने दिनभर शिकारा नाव में सैर की।

इंदौर समेत 4 शहरों में आज कोल्ड डे

इंदौर-ग्वालियर में 8.4 डिग्री और जबलपुर में पारा 8.6 डिग्री दर्ज किया गया

शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा पारा 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

पचमढ़ी में तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

उमरिया में 6.1 डिग्री, राजगढ़ में 6.6 डिग्री, रीवा में 6.8 डिग्री, मलाजखंड में 7.1 डिग्री

मंडला में 7.4 डिग्री, खजुराहो में 7.8 डिग्री, नौगांव, नरसिंहपुर-शिवपुरी में 8 डिग्री

छिंदवाड़ा में 8.4 डिग्री, रायसेन में 8.6 डिग्री, बैतूल में 8.7 डिग्री, सतना में 9.3 डिग्री

सीधी, दमोह और श्योपुर में 9.4 डिग्री तापमान रहा

Share:

  • अपराध, नशाखोरी और मेट्रो अव्यवस्था के विरोध में आज यूथ कांग्रेस का ने किया कलेक्टर कार्यालय घेराव

    Mon Dec 8 , 2025
    इंदौर। शहर (Indore) में लगातार बढ़ते अपराध (Crime), नशे (drug abuse) का फैलता जाल और इंदौर मेट्रो ( metro) परियोजना की अनियोजित एवं अव्यवस्थित प्लानिंग जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन छेड़ते हुए । इंदौर कलेक्टर (Collector) कार्यालय का घेराव किया। शहर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल के नेतृत्व में तय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved