
बैतूल। पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों (Rising prices of petrol and diesel) के बीच मध्यप्रदेश के बैतूल(Betul of Madhya Pradesh) में एक पेट्रोल पंप संचालक 5% से लेकर 10% तक एक्स्ट्रा पेट्रोल (Petrol pump owner is giving extra petrol) दे रहा है. इसकी वजह कोई त्योहार (Festval) नहीं बल्कि परिवार में बेटी पैदा (daughter born in family) होना है. अब बढ़ती महंगाई के बीच इस पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर मिल रहे एस्ट्रा पेट्रोल से ग्राहकों को कुछ राहत मिल रही है.
बेटों के पैदा होने पर बहुत खुशियां मनाई जाती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके घर बेटियां पैदा होती हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. ऐसे ही बैतूल का सेनानी परिवार है जिनके घर नए सदस्य के रूप में बेटी आई है और इस नए मेहमान के स्वागत में उन्होंने अपने पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों को अपनी खुशी में शामिल करते हुए उन्हें एस्ट्रा पेट्रोल दे रहे है.
बैतूल के राजेन्द्र सैनानी की भतीजी शिखा ने 9 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया है. नवरात्र में बेटी के जन्म पर सैनानी परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और परिवार में बेटी के जन्म को यादगार बनाने के लिए सैनानी परिवार अपने पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को अपनी खुशी में शामिल करते हुए 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक जो ग्राहक पेट्रोल खरीदेंगे उन्हें एस्ट्रा पेट्रोल दे रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved