img-fluid

ऑटो चुराकर भागा रहा था चोर, पेड़ से टकराकर ऑन स्पॉट पर हुई दर्दनाक मौत

January 17, 2025

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश के बैतूल(Betul of Madhya Pradesh) में एक चोर की चोरी उसके लिए आखिरी चोरी साबित(The last theft proved)हुई. हुआ ये कि चोर लोडिंग ऑटो (thief loading auto)चुरा कर ले जा रहा था और हादसा हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की शिनाख्त रेहान उर्फ बिट्टू निवासी भोपाल के रूप में की.शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद होगा.

दरअसल, बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा में बुधवार की देर रात संतोष कुमार नाम के व्यक्ति के घर के सामने उसका लोडिंग ऑटो खड़ा था. मौका देखकर एक चोर इसे चुरा कर ले गया. ऑटो मालिक को रात 3 बजे पता चला कि ऑटो चोरी हो गई है और उसका एक्सीडेंट हो गया है.


घटना की जानकारी पुलिस को मिली और पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि पाथाखेड़ा और कालीमाई के बीच तेज गति में चल रहा यह ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया, फिर दूसरे से पेड़ से टकरा गया. ऑटो के दो टुकड़े हो गए और ऑटो चला रहे चोर की घटना स्थल पर मौत हो गई.

पुलिस को जांच में मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. घटना स्थल पर एक मोबाइल मिला है जिसे मृतक का माना जा रहा है और इस मोबाइल से उसकी शिनाख्त रेहान उर्फ बिट्टू निवासी भोपाल के रूप में हुई है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि जब मृतक के परिजन आएंगे तब उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

Share:

मोरक्को: प्रवासियों को ले जा रही नाव समुद्र में पलटी, 40 से ज्यादा पाकिस्तानियों की मौत

Fri Jan 17 , 2025
इस्लामाबाद। मोरक्को (Morocco) के पास समुद्र (Sea) में एक प्रवासी नाव के पलटने (Capsize Migrant ship) से बड़ा हादसा हो गया। स्पेन पहुंचने की कोशिश कर रहे इस नाव में 80 प्रवासी सवार थे, जिनमें से 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों (More than 40 Pakistani nationals) की मौत हो गई। यह जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved