
प्रयागराज. महाकुंभ (Maha Kumbh) के तीसरे और आखिरी अमृत स्नान (Amrit Snan) वसंत पंचमी (Basant Panchami) पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर आस्था (Faith) का जन ज्वार उमड़ पड़ा। रात्रि 12 बजे के बाद से ही श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी (Triveni) में डुबकी लगानी शुरू कर दी। भोर में चार बजे के बाद श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गया। महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है. सबसे पहले नागा साधुओं ने डुबकी लगाई। इस मौके पर ऑपरेशन इलेवन चलाकर क्राउड मैनेजमेंट स्पेशल प्लान के तहत व्यवस्था संभाली जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह योजना बनाई गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है। इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है।
महाकुंभ के तीसरे और आखिरी अमृत स्नान वसंत पंचमी पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर आस्था का जन ज्वार उमड़ पड़ा। रात्रि 12 बजे के बाद से ही श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगानी शुरू कर दी। भोर में चार बजे के बाद श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गया। हर हर महादेव और हर हर गंगे के उद्घोष के साथ भक्तों ने पुण्य की डुबकी लगाई और मनवांछित फल की कामना की।
पूरी रात अखाड़ों की ओर से शाही स्नान की तैयारी की जाती रही। शाही रथों और बग्घियों को सजाकर अखाड़ों के महामंडलेश्वर और संत अमृत स्नान के लिए रवाना हुए। साढ़े चार बजे अखाड़ों ने स्नान शुरू कर दिया। गाजे बाजे के साथ भाला, तलवार और गदा के साथ प्रदर्शन करते हुए अखाड़े संगम तट पर पहुंचे।
तीसरे अमृत स्थान में भी अखाड़ों के स्नान के क्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सबसे पहले श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा तड़के चार बजे शिविर से स्नान के लिए प्रस्थान किया घाट पर पांच बजे पहुंचकर 40 मिनट तक स्नान किया। दूसरे स्थान पर निरंजनी एवं आनंद अखाड़ा और फिर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्रीपंच दशनाम आवाहन अखाड़े ने स्नान किया। इसी क्रम में अन्य अखाड़ों ने भी पुण्य की डुबकी लगाई। अखाड़ों के संतों को देखने के लिए अखाड़ा मार्ग के दोनों किनारों पर भक्तों की भारी भीड़ रही। स्नान कर लौट रहे संतों का चरण रज लेने की होड़ मची रही।
सबसे खास बात ये है कि त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जा रहे हैं, जहां सीनियर अफसर भी टीम के साथ तैनात रहेंगे. इसके साथ ही बैरिकेडिंग की तादाद भी बढ़ा दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved