img-fluid

शनिदेव के प्राकट्य दिवस पर की महाआरती, छप्पन भोग के साथ प्रसाद बाँटा

May 20, 2023

महिदपुर। सूर्यपुत्र नवग्रह के प्रधान देवता शनिदेव के प्राकट्य दिवस शनि जयंती के पावन अवसर पर नारायणा रोड स्थित शनि मंदिर पर प्रात: काल में अभिषेक पूजन के बाद विशेष श्रृंगार किया गया।
पूरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा शनिदेव का पूजन किया गया। पश्चात पूरे दिन प्रसादी का वितरण किया गया। रात्रि 8 बजे मंदिर पर महा आरती में जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य, श्याम सिंह चौहान, विजय सारडा, श्यामसिंह ग्रामको, जीवनसिंह आंजना, अंकित जायसवाल, सन्तोष मालवीय सहित मित्र मंडल ने भाग लिया।



आरती के पश्चात महाप्रसादी, छप्पन भोग, हलवा, नुकती आदि का वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी मिलन जोशी ने बताया कि शनिदेव मंदिर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पांचवें वर्ष में शनि जयंती पर महा आरती एवं महा प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगर के भक्तजनों ने पूरे दिन शनि देव के दर्शन किए वही महाआरती में भाग लिया जिसके लिए मंदिर की ओर से सभी का आभार भी प्रकट किया। वहीं नगर के असाड़ी गली स्थित शनि मंदिर पर महाआरती व महाप्रसादी वितरित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

Share:

  • किरकिरी होने के बाद आबकारी बिभाग के जिम्मेदार जागे

    Sat May 20 , 2023
    इनके जाते ही फिर जमे ठेले, शराबी को दुकान के कर्मचारी ने मारा धक्का हुआ घायल सिरोंज। हमारे द्वारा सीएम के निर्देशों की नगर में उड़ाई जा रही है धज्जियां की खबर को मुख्य रूप से प्रकाशित किया तो शाम को आबकारी विभाग के कर्मचारी कार्रवाई करने के लिए पहुंचे जब तक यह यहां पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved