
मुंबई । सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CBI) के मुंबई दफ्तर (Mumbai Office) के 68 कर्मचारी रविवार को कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए हैं। सभी का इलाज जारी है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले दो दिनों में कोरोना से दो पुलिसकर्मियों (policemen) की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 125 हो गई है। राज्य में रविवार को 409 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई दफ्तर में एक कर्मचारी की तबीयत खराब होने के बाद शनिवार को सीबीआई के 235 कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई थी। इनमें 68 सीबीआई कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार इन कर्मचारियों का इलाज जारी है। सीबीआई कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई में कोरोना संक्रमित 57 वर्षीय पुलिस उपनिरीक्षक की शुक्रवार को व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक महेंद्र भाटी की शनिवार को मौत हो गयी। राज्य में अब तक 125 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।
गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस वालों को घर से काम करने का आदेश जारी किया है। साथ ही कोरोना प्रभावित पुलिसकर्मियों को संख्या अगर इसी तरह बढ़ती रही तो पुलिसकर्मियों के लिए अलग से कोरोना उपचार केंद्र शुरू करने का निर्देश दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved