img-fluid

महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाइक ने खरीदी भारत की पहली Tesla कार, कहा- जिम्मेदारी निभाते हुए…

September 05, 2025

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के परिवहन मंत्री (Transport Minister) प्रताप सरनाइक (Pratap Sarnaik) ने देश की पहली टेस्ला कार (Tesla Car) खरीदी है. खूबसूरत सफेद आलीशान गाड़ी की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और कहा कि राज्य के परिवहन मंत्री होने के नाते उन्होंने इसे खरीदने की कोशिश की और इसमें सफल रहे. परिवहन मंत्री और एकनाथ शिंदे की शिवसेना से नेता प्रताप सरनाइक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉमप्लेक्स में बने ‘टेस्ला एक्सपीरिएंस सेंटर’ से अपनी गाड़ी की डिलीवरी ली.

प्रताप सरनाइक ने कहा, “मैंने अपने पोते को पहले ही यह गाड़ी गिफ्ट कर दी है. हालांकि, गाड़ी लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पर्यावरण बचाने के संदेश से मैंने यह गाड़ी ली है. राज्य का ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) ले रहा है, यह मैसेज देने के लिए मैंने यह गाड़ी ली है.”


परिवहन मंत्री ने आगे कहा, “आने वाले 10 साल में महाराष्ट्र में पूर्ण रूप से EV आनी चाहिए. यह सरकार का संकल्प है और हमें इसे पूरा करना है. परिवहन मंत्री होने के नाते मैंने यह कार खरीदी है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा EV खरीदें. टेस्ला ही नहीं, बल्कि कोई भी ईवी खरीदें और पर्यावरण बचाएं.”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में पर्यावरण की काफी हानि हो रही है. मैं अपने आपको खुशनसीब समझता हूं कि टेस्ला कंपनी की पहली डिलीवरी महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को दी है. इसे मैं अपना सौभाग्य समझता हूं.”

इसी के साथ मंत्री ने दावा किया कि ईवी को लेकर जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए, भारत सरकार उसके लिए सकारात्मक है. सहूलियत के लिए अटल सेतु आदि पर टोल नाके फ्री कर दिए गए हैं.

Share:

  • सांसद इंजीनियर राशिद को तिहाड़ जेल में परेशान कर रहे किन्नर, AIP ने कहा- एड्स से हैं संक्रमित

    Fri Sep 5 , 2025
    बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Baramulla) से सांसद इंजीनियर राशिद (MP Engineer Rashid) ने दावा किया है कि उनपर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हमले की कोशिश हुई है. उन्होंने अपने वकील जावेद हुब्बी (Advocate Javed Hubbi) से कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने कश्मीरी कैदियों (Kashmiri Prisoners) को परेशान करने के नए तरीके ईजाद किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved