img-fluid

माही विज के कुक ने दी खंजर मारने की धमकी, जानिए वजह

June 30, 2022

टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री माही विज (Actress Mahi Vij) के कुछ डिलीट किए हुए ट्वीट्स इस समय वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले माही विज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media accounts) पर एक चौंका देने वाली घटना का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में ट्विटर पर एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की है। वीडियो को शेयर (share video) करते हुए अभिनेत्री ने शिकायत की कि बीते दिन उनकी कार को एक अजनबी ने टक्कर मार दी और फिर उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। यही कारण है कि एक बार फिर उनके ये ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं।

बता दें कि माही विज के कुछ डिलीट किए हुए ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। इन ट्वीट्स में उन्होंने लिखा था कि उनके कुक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। माही ने लिखा था कि उनके पास वीडियो भी है। अब एक इंटरव्यू में माही विज ने पूरी घटना बताई है।

उन्होंने बताया कि यह कुक कुछ वक्त से उनके यहां काम कर रहा था। उन्हें पता चला कि चोरी भी कर रहा है। जय ने जब उसका हिसाब करना चाहा तो पूरे महीने के रुपये मांगने लगा। इसी बात पर बातचीत बढ़ गई और उन लोगों को जान से मारने की धमकी दी। माही ने कहा कि उन्हें अपनी फिक्र नहीं बल्कि बेटी की चिंता है।



एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माही विज ने बताया कि उनकी नैनी ने इस कुक के बारे में अलर्ट किया था। माही बताती हैं, तीन दिन ही हुए थे और हमें उसकी चोरी के बारे में आगाह किया गया। मैं जय को बताने का इंतजार कर रही थी। जब जय आए तो वह हिसाब क्लीयर करना चाहते थे लेकिन वह पूरे महीने के पैसे मांगने लगा। जब जय ने वजह बताई तो बोला, 200 बिहारी लाके खड़ा कर दूंगा। उसने शराब पी और हमें गालियां देने लगा। हम पुलिस के पास भी गए।

वहीं दूसरी तरफ माही ने बताया कि वह आदमी उन्हें फोन करके धमकियां देता रहा। माही ने बताया कि उनके पास रिकॉर्डिंग भी है। बोलीं, आजकल आसपास जो हो रहा है, उसे देखते हुए डर लगता है। क्या होगा अगर वह सच में मुझे खंजर मार दे? अगर मुझे कुछ हो जाए तो लोग तो बाद में प्रोटेस्ट करेंगे, इसका क्या फायदा होगा। मैं अपने परिवार की सेफ्टी के लिए डरी हुई हूं। माही बोलीं, मैंने सुना है कि वह बेल देकर बाहर आ जाएगा। उन्हें डर है कि जेल से छूटकर वह उनके परिवार से या बेटी से बदला ले सकता है। माही ने ट्वीट में लिखा था कि कुक ने खंजर मारने की धमकी दी थी।

Share:

  • कब है रक्षा बंधन? राखी बांधने के लिए बहनों को मिलेगा इतना समय

    Thu Jun 30 , 2022
    वाराणसी। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan ) का पर्व भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम और पावन रिश्ते को प्रदर्शित करता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र, राखी या मौली बांधकर उनकी दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. वहीं दूसरी तरफ भाई भी अपनी बहनों को उपहार देकर ताउम्र उनकी रक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved